नगरपालिका ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर कंपनियों को किया ब्लैक लिस्टेड
*नपा उपाध्यक्ष के रिश्तेदारों की फर्म को काली सूची में डालने से उपाध्यक्ष नाराज*
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद पसान कर की गुणवत्ता को लेकर इन दिनों सुर्खियों पर है जहां एक और नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्डों में विकास कार्यों को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं वहीं कुछ ठेकेदारों द्वारा नगर पालिका की शाख को बट्टा लगाने मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध ने बताया कि काम की गुणवत्ता एवं विकास कार्यों को लेकर नगर की जनता हमें दोबारा मौका दी है और नगर के चहुमुखी विकास विकास एवं गुणवत्ता युक्त कार्यों के लिए हम वचनबद्ध हैं। श्री सिंह ने बताया कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता चाहे उसके लिए कोई भी हो। हमारी परिषद द्वारा कायाकल्प 1.0 योजना के अंतर्गत मे. रिषी देव यादव, चर्चा कालरी जिला-कोरिया (छ.ग.) कायाकल्प 1.0 योजना अंतगर्त निर्मित बिटुमिन रोड कार्य का मैं अनियमित पाई गई जिस पर परिषद द्वारा उक्त कार्य को दोबारा करने का आदेश जारी किया गय कायाकल्प 2.0 योजना अंतगर्त बिटुमिन रोड कार्यालीन आदेश क्रमांक/ई-न०पा०प०/याँ/2023/1561 पसान दिनांक 31 मई 2023 से वार्ड क्रमांक-06 शीतला मंदिर से वार्ड क्रमांक-03 दुर्गा मंदिर तक सी.सी. रोड सुदृढीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक-08. अंवंतिका पेट्रोल पम्प से वार्ड क्रमांक-13 फुटवाल ग्राउण्ड वार्ड क्रमांक-14 सिविल लाइन तक बिटुमिन रोड नवीनीकरण कार्य एवं वार्ड क्रमांक-15, लाइन दफाई से वार्ड क्रमांक-16/17 केवई पुल तक बिटुमिन रोड सुदृढीकरण कार्य हेतु जारी किया गया था। जिसमें वार्ड क्रमांक-06 शीतला मंदिर से वार्ड क्रमांक-03 दुर्गा मंदिर तक सी.सी. रोड सुदृढीकरण कार्य लगभग 350 मीटर सडक कई स्थानों पर छतिग्रस्त हो चुकी है। इस कार्य को पुनः सुधार करने का नोटिस दिया गया साथ ही कायाकल्प 2.0 के अंतर्गत मे. एस.के. मिनरल्स,बिजुरी केक गुणवत्ता विहीन कार्य पर कंपनी को काली सूची में दर्ज कर कार्य निरस्त किए जाने की घटना कायाकल्प 2,0 योजना अंतगर्त बिटुमिन रोड निर्माण का कार्य की निविदा निरस्त किये गए श्री सिंह ने बताया कि इस निकाय का पत्र क्रमांक/ई-न०पा०प०/याँ/2024/1437 पसान दिनांक 06 मई 2024 निकाय का पत्र क्रमांक/ई-न०पा०प०/याँ/2024/2659 पसान दिनांक 02 सितंबर 2024 इस निकाय का पत्र क्रमांक / ई-न०पा०प०/ यॉ/2024/2737 पसान दिनांक 10 सितंबर 2024 पीआईसी की बैठक दिनांक 20 सितंबर 2024 प्रस्ताव क्रमांक-12 - द्वारा कायाकल्प 2.0 योजना अंतगर्त बिटुमिन रोड निर्माण का कार्य किया जाना था, जिसका कार्यादेश क्रमांक/ई-न०पा०प०/याँ/2024/670 पसान दिनांक 21.02.2024 से जारी किया गया था। कार्य पूर्ण करने की समयावधि 60 दिवस थी। पूर्व में भी इस कंपनी को संदर्भित पत्रों द्वारा कार्य प्रारंभ करने हेतु सूचना दी गई थी किन्तु आपके फॉर्म द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जो अनुबंध शर्तों का उल्लंघन है। कायाकल्प योजना शासन की महत्वाकांछी योजना है। पीआईसी के बैठक दिनांक 20.09.2024 प्रस्ताव क्रमांक-12 द्वारा कार्य में बिलंब होने के कारण परिषद/पीआईसी की छवि धूमिल हो रही है। ठेकेदार द्वारा कार्य की समयावधि बढ़ाये जाने हेतु कोई पत्राचार भी नहीं किया गया। जनभावनाओ की दृष्टिगत एवं योजना की प्रगति अत्यंत नगण्य होने के कारण निविदा में समस्त जमाआमनत राशि राजसात कर निविदा निरस्त की जाती है। ठेकेदार को ब्लैकलिस्टड की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की कार्यवाही की गई जिससे नगर पालिका उपाध्यक्ष अपनी गुस्सा जाहिर करते दिखे।