टीआई के ऊपर उठे सवाल, अपराध रोकने नप अध्यक्ष ने एसपी को लिखा पत्र
अनूपपुर
जिले चचाई थाना अंतर्गत नगर परिषद बरगवां, अमलाई , संजय नगर, देवहरा, क्षेत्र मे चोरी की घटना बढती जा रही है। चोरों के द्वारा प्राइवेट सम्पत्तियों के साथ-साथ शासकीय सम्पत्तियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनॉए परिषद क्षेत्र मे अत्याधित हो रही है एवं आम नागरिकों में असुरक्षित एवं अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। चोरों को प्रशासन का कोई भी भय नहीं है। लगातार चोर व अपराधी क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं मगर चचाई थाना प्रभारी अपराध रोकने में नाकाम हो रहे है। अगर यही हाल रहा था चचाई थाना क्षेत्र का तो अपराधियो का गढ़ बन जायेगा। यहाँ पर सट्टा, जुआं, कबाड़, अवैध शराब, के अलावा चोरो का आतंक हैं। इनके राज में अपराध जमकर फल फूल रहा है।
इस विषय में नगर परिषद अध्यक्ष बरगवां के द्वारा चचाई थाना प्रभारी को लगातार सूचना दिया गया परंतु क्षेत्र में चोरी की बढ़ते अपराध पर कोई अंकुश नहीं लग पाया। नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के अध्यक्ष गीता गुप्ता ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से चोरी की घटनाओं को रोकने एवं चोरों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया ।