पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिला के साथ हुआ दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिला के साथ हुआ दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

*महिला सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या की कर ली थी तैयारी*


अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांड़ा स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल फिलिंग का काम करने वाली 29 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने तथा परेशान होकर महिला ने एक दिन पहले सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का विचार को त्यागते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जहां पुलिस ने आरोपी रामखेलावन राठौर निवासी खांडा के खिलाफ धारा 376, 376 (2)(एन) एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(2)(व्ही) के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने 2 सितम्बर को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

*यह है मामला*

ग्राम खांड़ा स्थित प्रेम पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में पेट्रोल फिलिंग करने वाली 29 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी पहचान उसी पेट्रोल पंप में पेट्रोल फिलिंग करने वाले कर्मचारी रामखेलावन राठौर से हुई थी, जिसके बाद से हम दोनो के बीच बातचीत शुरू हो चुकी थी। जहां बात किए 10 दिन ही हुए थे कि रामखेलावन राठौर ने मुझे पेट्रोल पंप में बोला कि मेरे घर के पास बने खेत तरफ मुझसे मिलना आना, तो मै उसकी बातों में आकर उससे मिलने चली गई। जहां उसने मुझसे शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा और मेरे मना करने के बाद भी जबरन मेरे साथ शरीरिक संबंध बनाने लगा और हमेशा साथ देने की बात कही गई, जिसके बहकावें में आई और घटना की बात परिजनों को नही बताई। 

*गर्भवती होने पर कराया था गर्भपात*

महिला ने बताया कि इसी दौरान रामखेलावन ने मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया, जिसके बाद मै दो बार गर्भवती हो गई थी, जिस पर रामखेलावन ने मुझे दो बार टेबलेट लाकर दिया था, जिसे मेरा बार गर्भपात हो गया था। तीसरी बार माह अप्रैल 2024 में मेरे फिर गर्भवती हुई और फिर मुझे टेबलेट लाकर दिया गया, लेकिन यह बात मेरे पति को पता चली गई, जिसने मुझे अपने साथ रखने से मना कर दिया। जिसके बाद मैने रामखेलावन को अपने साथ रखने की बात कही गई तो उसने मुझे नीच जाति की हो इसलिए अपने साथ नही रखने की बात बोली गई। 

*एक दिन पूर्व लिखी थी सुसाइड नोट*

महिला ने बताया कि उसने परेशान होकर शिकायत के एक दिन पहले सुसाइड नोट लिख आत्महत्या करने का विचार किया था, लेकिन बाद में मैने अपना मन बदलकर थाने में शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि मै अनुसूचित जाति की महिला हॅू ये जानते हुए भी उसने मेरे साथ कई बार शरीरिक शोषण किया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी, जिससे हमारे चार बच्चे है। पति मई माह में मुझसे लड़ाई-झगड़ा कर मुझे छोडक़र बाहर दुर्ग काम करने चला गया था। जिसके बाद मैने प्रेम पेट्रोलियम खांडा में पेट्रोल फिलिंग कर काम करने लगी थी।

*इनका कहना है*

महिला शिकातय पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

*अरविंद जैन, कोतवाली निरीक्षक अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget