पोस्ट मानसून मेंटीनेंस के कारण बिजलीं रहेगी बंद
अनूपपुर
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत हर्री से तिपान रोड लाइन शिफ्टिंग कार्य एवं 33 के.व्ही. लाइन का पोस्ट मानसून मेंटीनेंस कार्य किए जाने के कारण 22 सितंबर रविवार को 33 के.व्ही. मोजरबेयर फीडर से जुड़े सभी विद्युत उपभोक्ताओं तथा 33 के.व्ही. शांतिनगर फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अवरुद्ध रहेगी। उन्होंने बताया है कि कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।