अज्ञात कारणों पेड़ पर वृद्ध ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कांसा गांव के टिकरीटोला निवासी 62 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों से घर से कुछ दूर पर आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कांसा के वार्ड क्रमांक 12 टिकरीटोला निवासी 62 वर्षीय वृद्ध गोविंद यादव पिता स्व. सुखदेव यादव ने सुबह अज्ञात कारणों से घर से 800 मीटर के लगभग दूरी पर भगवानदीन यादव के बगार खेत में लगे आम के पेड़ में तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी अपने खेत देखने गए मोहल्ला के रामदुलारे यादव ने मृतक को फांसी लगकर मृत स्थिति में होना देखकर परिजनों को बताते हुए घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर में मृतक के पुत्र राजेश यादव द्वारा दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा,प्रधान आरक्षक राजकुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रवाना किया प्रारंभिक जांच दौरान वृद्ध के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।