अज्ञात ट्रक की टक्कर से बजाज कंपनी के मैनेजर की मौत, समाज में शोक की लहर

अज्ञात ट्रक की टक्कर से बजाज कंपनी के मैनेजर की मौत, समाज में शोक की लहर


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर अमरपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ इस हादसे में श्रीकांत पांडे, पिता राम रमाकांत पांडे, बदरा बस्ती जिला अनूपपुर के निवासी थे, जो बजाज कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, की दुखद मृत्यु हो गई हादसे के समय श्रीकांत अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, जब एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया श्रीकांत अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे और अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक 2 साल का बेटा छोड़ गए वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे।

परिवार में उनके बड़े पापा राम सजीवन पांडे, कैलाश पांडे, भाई विमल, शैलेंद्र, अभिलाष पांडे, संतोष तिवारी, मौसा जी मनोज तिवारी, और उनके करीबी रिश्तेदार गुड्डू, मोनू, जानू, रवि, रिशु मिश्रा, राजेश, सोनू, रजत, अज्जू, संजू, और दिनेश शुक्ला गहरे शोक में हैं।

समाज के प्रमुख लोग, जैसे कि रामकृपाल पाठक, रामस्वरूप विश्वकर्मा, दिलीप शुक्ला, रवि भारती, सूर्यवान तिवारी, विनोद तिवारी, छोटेलाल गुप्ता, राम भूषण शर्मा, पंकज शुक्ला, दीपक गुप्ता, शिवा शुक्ला, भोलू तिवारी, मुकेश तिवारी, मोनू तिवारी, मनोज तिवारी, शिवा गुप्ता, और दुर्गेश ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

श्रीकांत पांडे के असमय निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है परिवार के साथ-साथ समाज के लोग इस त्रासदी से व्यथित हैं और घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget