जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली में आयोजित हुई बैठक

जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली में आयोजित हुई बैठक


अनूपपुर

थाना कोतवाली में शासकीय जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था पर सिविल सर्जन डॉ एस. बी. अवधिया, नायाब  तहसीलदार एम. डी. चक्रवर्ती, डॉ एन.पी. मांझी, डॉ प्रदीप कोरी, डॉ प्रदीप राय,  डॉक्टर प्रवीण भगत, अस्पताल चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह, पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस स्टाफ एवं प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों  के साथ टी. आई. कोतवाली अनूपपुर अरविंद जैन द्वारा  बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें अस्पताल की सुरक्षा कॉल करने वाले डॉक्टर मेडिकल स्टाफ एवं मरीजों की सुरक्षा के संबंध  निर्देशों को बताया गया । अस्पताल पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मचारी एवं प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स को निर्देशित किया गया कि वह सजग होकर  अस्पताल में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । अस्पताल में किसी भी प्रकार का न्यूसेंस  करने वाले अथवा नशे में हंगामा करने वालों पर त्वरित कार्यवाही की जाये। अस्पताल में महिलाओं के आने-जाने एवं रुकने वाले स्थान पर विशेष चौकसी की जाए । भीड़ होने पर सुरक्षा गार्ड द्वारा व्यवस्थित तरीके से लाइन लगाकर अस्पताल में व्यवस्था की जाये। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाकर निगरानी बढ़ाई जाए। अस्पताल में महिलाओं के आने जाने वाले ऐसे स्थान जहाँ अंधेरा हो तो वहां पर लाइट की व्यवस्था बढ़ाई जाए। रात्रि में अस्पताल में आने जाने वालों  का रजिस्टर में  रिकॉर्ड रखा जाए।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget