ऑनलाइन डॉक्टर से युवक को अपॉइंटमेंट लेना पड़ा महंगा, खाते से कट गए 96,998 रुपये
शहडोल
युवक ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर कॉल किया और जैसे ही अपॉइंटमेंट लेने के लिए वह ऑनलाइन फार्म भरा उसके अकाउंट से रुपए कट गए।जिले में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां एक युवक को डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना महंगा पड़ गया है। बता दें कि युवक ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर कॉल किया और जैसे ही अपॉइंटमेंट लेने के लिए वह ऑनलाइन फार्म भरा उसके अकाउंट से 96,998 रुपये कट गए। इस तरह से युवक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया। हालांकि, सही समय पर शिकायत करने से फ्रॉड की गई राशि को साइबर सेल द्वारा वापस करवा दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी गूगल पर किसी का मोबाइल नंबर या संपर्क नंबर ढूंढ रहे हैं तो बेहद सावधान हो जाइए, क्योंकि हो सकता है इसका अगला निशाना भी बन सकते हैं।
*यह है पूरा मामला*
दरअसल, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जब युवक गुलशन जयसिघानी को अपने दादा-दादी के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर जाना था, इसलिए डॉक्टर के पास जाने से पहले गुलशन ने अपॉइंटमेंट लेने का विचार बनाया। इसके लिए उसने अपने फोन पर गूगल से डॉक्टर का मोबाइल नंबर सर्च किया और इसमें मिले मोबाइल नंबर पर कॉल किया। फोन रिसीव करने पर कहा गया कि डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको फॉर्म भरना पड़ेगा। साथ ही यह भी कहा गया कि गूगल फॉर्म भरने में कोई परेशानी होगी, तो कॉल सेंटर में बताएं। इसके बाद गुलशन के मोबाइल नंबर पर गूगल फॉर्म आ गया। जिसमें गुलशन का आधार नंबर, मोबाइल नंबर सहित नाम और पता की पूरी जानकारी भरवा ली गई। इसे भरते ही उसके पास एक कॉल आया, जिसमें यूपीआई लिंक के माध्यम से फीस जमा करने को कहा गया। गुलशन ने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट के लिए दिए गए गूगल पे लिंक पर ₹ 500 कि फीस राशि जमा कर दी। फीस जमा करते ही खाते से ₹ 20,000, ₹10,000 रुपए कि राशि लगातार कटने लगी और इस तरह बैंक खाते से कुल ₹ 96,998 रुपए कट गए।