पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य के कारण 8 घंटे बिजलीं रहेगी बंद
अनूपपुर
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग कोतमा अंतर्गत आने वाली समस्त 33 के.व्ही. लाइनों का अति आवश्यक पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण 24 सितंबर मंगलवार को 11 केव्ही गढ़ी फीडर के गढ़ी, विचारपुर, बसखला, मौहरी, चपानी, उरतान, लामाटोला, बसखली अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों, 11 केव्ही धुम्मा फीडर के धुम्मा, चटहाटोला, बदरा, सकोला अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों, 11 केव्ही धुरवासिन फीडर के धुरवासिन, पड़ौर, कोटमी, खर्राटोला अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों तथा 11 केव्ही दारसागर फीडर के पसान, भालूमाड़ा, जमुना, दारसागर, बिछियाडांड़ अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। उन्होंने बताया है कि कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।