7 वर्ष से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 7 वर्ष पुराने वारंटी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण क्रमांक 669/17 के तहत आरोपी सुरेंद्र उर्फ लेखन परस्ते (28), पिता ललन सिंह परस्ते, निवासी तरवरटोला, थाना करंजिया, जिला डिण्डोरी, म.प्र. को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज था। पुलिस टीम में सउनि. ईश्वर यादव, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद और आरक्षक रघुराज सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।