हल्की बारिश में पुलिया बही, ग्रामीण 6 किलोमीटर की दूरी तय करने को मजबूर
*ग्रामीणों को हो रही समस्या, प्रशासन से की अपील*
अनूपपुर
जिले के ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 और मौहर टोला को जोड़ने वाली पुलिया हाल ही में हुई हल्की बारिश के कारण बह गई, जिससे मौहर टोला के निवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया के बह जाने से अब मौहर टोला के करीब 20 ग्रामीणों को अपने ही गांव पहुंचने के लिए 6 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
*दो गांवों को जोड़ता है पुलिया*
यह पुलिया ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 और मौहर टोला के बीच आवागमन की सुविधा के लिए बनाई गई थी। मौहर टोला में लगभग 20 परिवार रहते हैं, जो अपनी आवश्यकताओं के लिए नियमित रूप से पयारी गांव पर निर्भर रहते हैं। पुलिया के निर्माण से दोनों गांवों के लोगों को आपस में जुड़ने और सुविधाजनक यात्रा करने में मदद मिलती थी।
*हल्की बारिश में पुलिया बहा*
यह पुलिया हाल ही में बह गई, जब हल्की बारिश के दौरान पानी का दबाव अधिक हो गया और कमजोर निर्माण के कारण पुलिया ढह गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया की निर्माण गुणवत्ता खराब थी और इस वजह से यह छोटी बारिश में ही बह गई।
*ग्रामीणों को हो रही समस्या*
पुलिया के बह जाने से मौहर टोला के लोगों को 6 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। जिन लोगों को पयारी क्रमांक 1 पहुंचने के लिए पहले सीधा रास्ता मिलता था, अब उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उनके दैनिक कार्यों में परेशानी आ रही है। मौहर टोला के निवासी अब बारिश के दौरान अपने ही गांव में प्रवेश करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
*प्रशासन से की अपील*
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पुलिया का पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि मौहर टोला के लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के न होने से न केवल यात्रा कठिन हो रही है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में भी समस्या हो रही है। स्थानीय प्रशासन और पंचायत अधिकारियों से उम्मीद है कि वे इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इस पुलिया का पुनर्निर्माण करवाएंगे ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके।