जुआं खेलते 6 जुआड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई की लहसुई गांव में कुछ लोग ताश के 52 पत्तों से पैसों का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं, सूचना पर मौके से हमराह स्टाफ ने छापेमार कार्रवाई की गई तो मौके से मोहम्मद यूनुस पिता मरहूम मेहंदी हसन उम्र 42 वर्ष , मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद यूनुस उम्र 40 वर्ष, मोहम्मद रईस पिता मोहम्मद लतीफ उम्र 35 वर्ष ,मोहम्मद शब्बीर पिता मोहम्मद असगर उम्र 38 वर्ष, मोहम्मद सदीक पिता मोहम्मद साबिर उम्र 37 वर्ष एवं मोहम्मद इरफान पिता मोहम्मद खलील उम्र 43 वर्ष निवासी लहसुई गांव के पास से एवं फड 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 8190 रुपए मौके से जप्त कर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्रहास बांधेकर ,प्रधान आरक्षक 116 रामफल ,प्रधान आरक्षक 52 दिनेश राठौर, आरक्षक प्रदीप ,आरक्षक अभय त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही है