मंदिर में 6 लोगों के साथ की गई मारपीट, भक्त हुए गंभीर रूप से घायल, गुंडों का बना शरणस्थली
शहड़ोल
शहडोल जिले के बटुरा मंदिर मौहरी माता में एक बार फिर श्रद्धालुओ के साथ पूजा करने वाले गए भक्तों को एक बार फिर मारपीट घटना के हुए शिकार बटुरा मंदिर में अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर माता के मंदिर में प्रसाद भेंट चढ़ाया गया था फिर उसके बाद भंडारा किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया भक्तों के साथ गंभीर रूप से मारपीट किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई है जिले के अमलाई थाना क्षेत्र का मामला हैं। मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल साथ ही हमला इतना खतरनाक और दर्दनाक था जिसमें रोंगटे भी आम इंसान के खड़े हो जाएंगे। बटुरा क्षेत्र इन दिनों गुंडे बदमाशों का अखाड़ा बन चुका है, राहगीरों और आने जाने वालों के साथ मारपीट लगातार तीसरी घटना देखने को मिल रही है। पुलिस अभी तक हाथ मे हाथ रखकर बैठी है।