अवैध रेत के विरुद्ध कार्यवाही, 5 फरार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की कार्यवाही

अवैध रेत के विरुद्ध कार्यवाही, 5 फरार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की कार्यवाही


जेएमएफसी कोतमा से जारी गिरफ़्तारी वारंट प्रकरण क्रमांक 304/2019 धारा 420 भादवि में संतलाल पनिका पिता सेवकलाल तथा प्रकरण क्रमांक 18/2023 में जयप्रकाश केवट पिता जियालाल दोनों निवासी ग्राम दैखल को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

*अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही*

मोबाइल से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सारंगगढ़ में एक स्वराज कम्पनी का बिना नम्बर ट्रेक्टर नीला सफेद कलर का अपनी लाल रंग की ट्राली में अवैध रूप से चोरी की रेत लेकर जा रहा है । सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराही स्टाफ को लेकर ग्राम सारंगगढ़ पहुंचकर रेड कार्यवाही किया तो ट्रेक्टर का चालक सारंगगढ़ स्कूल तिराहे के पास पुलिस को देखकर ट्रेक्टर को छोड़कर भाग गया जिससे ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड रेता कुल कीमती करीब 705000/ रूपये के जप्त किया जाकर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध अपराध धारा 303(2) बीए 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । 

*3 फरार आरोपी गिरफ्तार*

थाना करनपठार के अप. क्र. 125/2024 धारा 302, 34 भा.द.वि. के मामले में आरोपीगण - पुष्पराज सिंह उर्फ मुक्कू पिता लखन सिंह धुर्वे उम्र 24 वर्ष, राघवेन्द्र उर्फ छोटू पिता बाबू लाल सिंह मार्को उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी करपा कोनहाटोला थाना करनपठार, गंगेश्वर सिंह उर्फ गोलू पिता भंवर सिंह मार्को उम्र - 26 वर्ष निवासी मेडियारास (तुलरा) थाना करनपठार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है । उक्त मामले की एक आरोपी- बाबू लाल पिता स्व. पंचम सिंह निवासी कोन्हा टोला करपा को उसके गृह ग्राम करपा में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget