5 लाख के 181 टन अवैध कोयले से लदे पांच ट्रेलर को पुलिस ने किया जप्त

5 लाख के 181 टन अवैध कोयले से लदे पांच ट्रेलर को पुलिस ने किया जप्त

*वाहन मालिकों व चालकों पर मामला हुआ दर्ज*


अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने में कोयले की तस्करी किए जाने के मामले में पुलिस ने पांच ट्रेलर तथा उसमें लदे 181 टन कोयले को जब्त करते हुए पांचों ट्रक चालको सहित मालिक के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त पांचों ट्रेलर डोला से आमाडांड की तरफ बिजुरी की ओर जा रहे थे।

मामले की जानकारी देते हुए रामनगर थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि 11 सितम्बर की रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की कुछ ट्रक चोरी का कोयले आमाडांड की तरफ परिवहन कर ले जा रहे है, जहां सूचना पर पुलिस ने झिरिया टोला तिराहा में नाकाबंदी कर 5 ट्रेलर वाहन जिनमें ट्रेलर क्रमाक एमपी 18 जेडडी 1183 का चालक पिताम्बर यादव पिता गंगा प्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा थाना पाली जिला उमरिया, ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 0248 का चालक भैयालाल यादव पिता स्व. सुकनिधान यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नवगांव सतना, ट्रेलर वाहन क्रमांक एमपी 18 जेडई 0262 का चालक भूपेन्द्र साहू पिता बीरबल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बरटोला छिल्पा थाना भालूमाडा, ट्रेलर क्रमांक एमपी 18 जेडसी 1947 का चालक रामप्रसाद यादव पिता लल्ला यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दुधमनिया थाना राजेन्द्रग्राम को रोकते हुए वाहन में लोड़ कोयले से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई, जहां चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान एक ट्रेलर क्रमांक एमपी 18 जेडसी 0601 ने पुलिस को देखते हुए ट्रैलर वाहन को सडक़ के किनारे खड़ा कर मौके से भाग निकला। पूछताछ के दौरान चालको ने बताया कि ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड करना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए पांच ट्रक में लोड अवैध कोयला कुल 181 टन कीमती 5 लाख 422 रूपए को जब्त करते हुए सभी ट्रेलर वाहनों को थाना परिषर में सुरक्षार्थ खड़ा कराते हुए आरोपी चालकों व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर अमर वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बाबूलाल परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक उमेश तिवारी, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक निरंजन खलखो, हरीश डेहरिया, बसंत कोल, आरक्षक मनोज उपाध्याय, विनोद मरावी, अनुराग भार्गव, चालक आरक्षक रिंकू गोले का सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget