जुआं खेलते 4 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना के अंतर्गत रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा ग्राम मलगा में कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिलने पर सूचना पुलिस पहुंचकर छापा मारकर कार्यवाही की गई, जिसमें चार व्यक्ति मोतीलाल केवट के घर के पास रोड किनारे प्रकाश की रोशनी में ताश के 52 पत्तों से रूपए पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर उक्त जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसमे नर्मदा उर्फ भीखम पिता राजू केवट निवासी आमाडाड, राजेश उर्फ गुड्डू पिता महावीर प्रसाद दुबे निवासी मलगा, उमेश उर्फ सोनू पिता बूटारी रजक निवासी ग्राम मलगा, छोटेलाल पिता संतराम केवट निवासी ग्राम मलगा को जुआं खेलते पाया गया, जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से कुल नगदी 4270/- रुपए एवं ताश के 52 पत्ते धारा 13 जुआ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई ।