4.85 टन अवैध कोयला से लोड़ पिकअप को पुलिस ने किया जब्त

4.85 टन अवैध कोयला से लोड़ पिकअप को पुलिस ने किया जब्त


अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त  हुई थी की पिकअप क्र. सीजी 10 BK 0962 में आमाडा़ड बरतराई से अवैध कोयला लोड करके पेन्ड्रा जा रहा है, पिकप अभी रेलवे अंडर ब्रेज लाईन पार वेंकटनगर में खड़ी है। मुखबिर की सूचना पर मौके में पुलिस ने देखा तो  पिकअप में पीछे कोयला लोड था, चालक का नाम पता पूछा गय़ा तो वह संतोष चौधरी पिता धनीराम चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम मुंडा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को होना बताया है । कोयला का मौके पर कोई कागजात पेश नही किया है । पिकअप कोयला लोड का वजन कराया गया तो पिकअप में 04 टन 85 किलो अवैध कोयला पाया गया, पिकअप एंव कोयला की संयुक्त कीमत 832680रू (आठ लाख बत्तीस हजार छः सौ अस्सी ) रू. का आरोपी चालक संतोष चौधरी से जप्तकर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया हैं। जिले के वरिष्ट पुलिस अधिकारीयो के दिशा निर्देश पर पुलिस चौकी वेंकटनगर के पुलिस स्टाफ सउनि. सुरेश कुमार अहिरवार प्र. आर.81 सुखराम भगत आर 288 विजय टाटू आर.281 सोनू परते 237 बलराम पैकरा द्वारा कार्यावाही की गई ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget