समाचार 01 फ़ोटो 01

बाजार में दिनदहाड़े हुई चोरी, सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार, कैमरे में कैद हुआ आरोपी

अनूपपुर

जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास पति-पत्नी द्वारा खरीदे गए सोने-चांदी के जेवरात कीमती 8 हजार 700 रूपए तथा 3 हजार 200 रूपए नगद को चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर ली गई, जहां चोरी करते हुए चोरो की तस्वीर पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

मामले की जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी बहेराबांध ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि 10 सितम्बर को वह अपनी पत्नी के साथ घरेलू काम एवं सामान खरीदने बिजुरी बाजार आया हुआ था, जहां बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं बाजार का काम करने के बाद दोनो पति-पत्नी अपनी सास के लिए बिजुरी बाजार में लल्ला सोनी के यहां एक जोड़ी चांदी की पॉयल कीमत 7 हजार 700 रूपए तथा दो नग सोने के नाक की फुलिया कीमत 1 हजार रूपए की खरीददारी की गई तथा अचानक बारिश होने के कारण झोले में खरीदी गई सोने एवं चांदी की सामग्री, 3 हजार 200 नगद, पति-पत्नी वा बच्चों को 5 आधार कार्ड, 5 आयुष्मान कार्ड, 2 श्रम कार्ड, 2 पेन कार्ड रखते हुए पतंजली दुकान के बाहर खड़ा हो गया तथा दुकान के बगल में फुलकी की दुकान में उसकी पत्नी फुलकी खाने लगी, इस बीच उसने झोला दुकान के पास रख दिया, जिसे दो अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करते हुए बाइक में बैठकर भाग निकले, जिसका पीछा किया गया, लेकिन चोरो तक पहुंच पाया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना की गई। जहां फरियादी द्वारा बताए गए स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोर की तस्वीकर कैद हो गई। वहीं पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरो की पहचान में जुटी हुई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएम जनमन योजना के तहत जिले में 10 सड़कों की दी मंजूरी

*पुष्पराजगढ़ में 5, कोतमा, जैतहरी 2-2 अनूपपुर में 1 सड़क बनेगी*

अनूपपुर

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल की सड़कों को मंजूरी दी है। दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। जिसमे मध्यप्रदेश की 60 सड़कें शामिल हैं। जिसमे 113.58 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश में 152.44 कि.मी की 60 सड़कें बनेंगी। वहीं महाराष्ट्र में 655.66 करोड की लागत से 745.286 कि.मी. की 117 सडकें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है। अनूपपुर जिले में स्वीकृत सड़कों में जिले के चारो विकाशखण्डों में बनेगी। जिसमें सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड में 5, जैतहरी, कोतमा में 2-2 एवं अनूपपुर में एक मिलाकर 10 सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जायेंगी।

पीएमजीएसवाई अनूपपुर के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोबिया ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली से अनूपपुर जिले की 10 सड़कों की स्वीकृत मिली हैं, जिसकी कुल लंबाई 30.50 किमी हैं। जिसमें अनूपपुर विकाशखण्ड के ग्राम टांकी रोड से बैगान टोला जिसकी लंबाई 2.46 किमी होगी। जैतहरी विकाशखण्ड में दो कुकुरगोंड़ वार्ड नं-12 से बेलहा टोला लंबाई 2.68 किमी, ग्राम अगरियानार से पचरीपानी लंबाई 3.10 किमी, कोतमा विकाशखण्ड की दो सड़कों में थानगाँव से कुदरी 1.65 किमी, उरतान से कामरान टोला 1.70 किमी, पुष्पराजगढ विकाशखण्ड में 5 सड़कों में ग्राम तरेरा रोड से सीतलपानी 439 किमी, बम्हनी केशवानी रोड से आमाटोला 3.20 किमी, ग्राम पालाडोंगरी से कालाडाही लंबाई 3.96 किमी, एस. एच.-9 से बधाड़ी 2.80 किमी एवं ग्राम मझौली से टिकुरादूधी सड़क की लंबाई 4.56 किमी बनाई जायेगी। महाप्रबंधक ने बताया कि 3 सड़कों की निविदा पूरी हो पूरी चुकी हैं। बाकी की प्रक्रिया प्रारंभ हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

डरा धमका रहा था निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी, भेजा गया जेल

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा के निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी पिता मोहम्मद मुस्ताक उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं 15 थाना कोतमा के निगरानी बदमाश है, जो वर्ष 2016 से अब तक इसके खिलाफ अपराध और प्रतिबंधात्मक  कार्यवाही 20-22 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, हाल ही में इस्तगासा क्रमांक 13/24 धारा 110 जा फौ कायम कर अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत कर बाउंड ओवर कराया गया था। अपने मोहल्ले में गाली गलौच कर लोगो को डरा धमका रहा था, मौके से जा कर समझाइस देने पर भी मानने को तैयार नहीं हुआ और मारने पीटने को अमादा होने लगा जिसे मौके से धारा 170 बी एन एस एस के तहत गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 52/24 धारा 170/126,135(3) बी एन एस एस कायम किया जा कर कार्यपालिक दंडाधिकारी कोतमा के न्यायालय में पेश किया गया, जहा से जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया है। बदमाश के खिलाफ समय समय प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बआउंडओवर कराया गया अनावेदक के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 13/24 धारा 110 जा फौ कायम कर कार्यपालिक दंडाधिकारी कोतमा में पेश किया जा कर दांडिक प्रकरण क्रमांक 05/24 दिनांक 1/4/24 को धारा 117 जा फो के तहत अंतिम बॉउण्ड ओवर 6 माह की अवधि के लिए निष्पादित कराया जा चुका है।

समाचार 04 फ़ोटो 04 

अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही, ट्रेक्टर ट्राली जप्त एवं 2 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव एवं सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल के द्वारा बनबांधा तिराहा, ग्राम पसला अनूपपुर से स्वराज कंपनी का बिना नम्बर का नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड रेत अवैध परिवहन करते हुए रंगे हाथो पकड़ा। ट्रेक्टर चालक मनमोहन कोल पिता बब्बू कोल उम्र 28 वर्ष निवासी मैरटोला पसला एवं वाहन स्वामी बबोल यादव पिता बुधई यादव निवासी मैरटोला पसला के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 409/24 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिजअधिनियम,39/192,3/181,5/180,130 (3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर अवैध रेत एवं परिवहन में उपयुक्त ट्रेक्टर ट्राली कुल कीमती 7,03,000 रूपये की जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

चेक बाउंस पर चार वर्षो से फरार वारण्टी गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, आरक्षक पूर्णानन्द मिश्रा एवं चालक प्रधान आरक्षक दिनेश पाटिल के द्वारा विगत चार वर्षों से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी तुलसीदास कोल पिता शिवदास कोल उम्र करीब 48 साल निवासी ग्राम कुकुरगोड़ा थाना जैतहरी को गुरूवारा की सुबह जैतहरी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तुलसीदास कोल के विरूद्ध न्यायालय रामअवतार पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 288/20 धारा 138 एन.आई. एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

समाचार 06 फ़ोटो 06

लापता युवक का तालाब मे मिली लाश, हत्या का लगा आरोप

उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौसेमर निवासी मोहेलाल पिता दादूराम बैगा 23 का शव घुलघुली के तालाब मे पाया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक गत 7 तारीख की शाम अपने साथियों के साथ घुलघुली मे नाच का कार्यक्रम देखने गया था। कार्यक्रम मे मोहेलाल और उसके साथियों का घुलघुली के कुछ युवकों के सांथ विवाद हो गया। इसी दौरान साथी उसे छोड़ कर भाग गये। जिसके बाद से मोहेलाल बैगा गायब था। परेशान परिजन उसे लगातार तलाश रहे थे। जब उसका कहीं सुराग नहीं मिला तो नौरोजाबाद थाने मे रिपोर्ट मे दर्ज कराई गईं। पुलिस ने पोस्टमार्टम तथा अन्य कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। पीडित परिवार ने मृतक की हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस घटना की विवेचना मे जुटी हुई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना  स्वयंसेवको ने किया पौधारोपण

उमरिया

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया के द्वारा शासकीय महाविद्यालय पाली परिसर में पाली नगर पालिका परिषद मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर, प्रभारी प्राचार्य हरलाल अहिरवार, शिक्षक डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. मंसूर अली, डॉ अनुपम दद्विवेदी, डॉ. त्रिभुवन गिरी, अनुभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में 10 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। नगर पालिका परिषद पाली मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने पृथ्वी पर बेहतर जीवन सुनिश्चित करने में पौधरोपण के महत्त्व को रेखांकित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी के दायित्व का भी संदेश दिया।महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य हरलाल अहिरवार व बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है. जिसे केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि अपने एक लक्ष्य के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिये। डॉ.जेपीएस चौहान व डॉ. मंसूर अली ने विद्यार्थियों को बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का उदेश्य ही यह है कि जिस भीब वृक्ष को हम लगायें, उसकी सेवा अपनी मां की तरह करें, क्योंकि धरती हमारी मां है और इसकी रक्षा के लिये पेड़ का होना अत्यंत आवश्यक है।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी ने  कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से परेशान है. यदि इस समय हम अपने आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देने के लिये कृत संकल्पित नहीं होते हैं तो इसका खामियाजा हमारे आने वाली पीढ़ी को उठाना होगा. इसलिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प ले। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, महाविद्यालय विद्यार्थी दिशा भलावी ,जयकुमार प्रजापति, काजल यादव, वर्षा देवी, गुड़िया बाई गोंड़,रेनुवती देवी व समस्त विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

समाचार 08 फोटो 08

लापता इंद्रजीत  स्कूल के मैदान में मिली लाश, हत्या की आशंका

उमरिया

अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सुखदास के हाइस्कूल मैदान में 24 घण्टे से लापता युवक मृत अवस्था मे मिला है।परिजनों को आशंका है कि साजिशन बेटे की हत्या की गई है।बताया जाता है कि मृतक इंद्रजीत पिता फूल सिंह उम्र 21 वर्ष बुधवार की सुबह 8 बजे घर से कुछ लोकल साथियों के साथ निकला था।मृतक के पिता फूल सिंह ने बताया कि बेटा जब देर रात तक वापस नही आया तो रात करीब 1 बजे तक बेटे की पतासाजी की गई है।इस मामले में यह भी बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने मृतक के चाचा टनटी सिंह,गोलू सिंह एवम छोटेलाल कोल को साथ मे देखा था,इस बीच किसी बात पर इनका आपस मे विवाद होते भी देखा गया है।सवाल इस बात का है कि आखिर किन परिस्थितियों में विवाद के कुछ घण्टे में ही उसकी मृत्यु हो गई और सुबह उसका शव हाइस्कूल मैदान में मिला है।सूत्रों की माने तो क्राइम सीन पर युवक का शव बिजली की तार से लिपटा हुआ था,जिससे साज़िश कर हत्या करने की परिजनों की आशंका सही साबित होती है।फिलहाल घटना के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है,और मानपुर अस्पताल आकर पीएम आदि की तैयारी की जा रही है।घटना की जानकारी पर एसडीओपी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे है,और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

भूआवंटन की भूमि पर बन रहा महल, बांधवगढ़ पार्क सीमा से सटकर बन रहा मकान

*तालाब व सरकारी भूमि पर भी अतिक्रमण अधिकारी अंजान*

उमरिया

वैसे तो सरकार अपनी भूमि को लेकर बेहद संजीदा है, मगर जब बात रुतबेदार की आती है तब सारे नियम ताक पर रखकर मनमानी की जाती है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में अवैध गतिविधियों के संचालन पर रोक लगी है, लेकिन रुतबे के आगे सभी बेबश और लाचार दिखाई देते हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क के मझौली ग्राम के समीप एक महल नुमा मकान तैयार कराया जा रहा है जो कि पार्क सीमा से सटा हुआ है, और तो और तानाशाही भी इतनी कि जिस भूमि को सरकार ने परिवार के गुजर बसर के लिए दिया था उसे मोटी रकम लेकर बेच दी गई और अब उसमें मकान बनाया जा रहा है, जिसकी भनक तक शायद पार्क प्रबंधन को नहीं है। इस मामले में जब राजस्व विभाग के रिकार्ड खंगाले गये तो पता चाला कि किस प्रकार से सरकार द्वारा दी गई भूमि को पहले कब्जे के तौर पर अपने नाम कराया गया और फिर उसे मोटी रकम लेकर बेच दिया गया, जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। 

*तालाब व सरकारी भूमि पर भी अतिक्रमण*

बताया जा रहा है कि किस प्रकार से खरीदी करने वाले से उक्त खसरे की भूमि को लेकर उसके सामने बने तालाब और सरकारी खाली पड़ी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है, यहां तक कि उस तालाब में वन्य जीव अपनी प्यास बुझाने के साथ साथ जल क्रीड़ा भी करते हैं, जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है, ऐसा नहीं है कि बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं है मगर वह जानबूझकर ऐसी अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने मूक सहमति प्रदान कर रहे हैं। 

*पटवारी व आरआई की अहम भूमिका*

बताया जाता है कि ग्राम मझौली ग्राम स्थित आराजी खसरा क्रमांक रकवा जो वर्ष 53-54 और 58-59 में म.प्र. शासन दर्ज है, जो वर्ष 2006-07 में राजबहारन के नाम अचानक आ गई और जिसे बेच दिया गया। जानकारी है कि इस मसले में स्थानीय पटवारी और आरआई की अहम भूमिका बताई जा रही है, बिना कुछ जांच परख के भूमि को बेचने पटवारी ने अपनी सहमति प्रदान कर दी और रजिस्ट्री हो गई। रजिस्ट्री कराने के बाद खरीददार ने चिल्हारी नायब तहसीलदार के माध्यम से नामांतरण स्वीकार कर दिया गया। अगर यही हाल रहा तो बांधवगढ़ का अस्तित्व बचाने वाले नारे झूठे साबित हो जायेगें और ईमानदारी का ढोल पीटने वाले प्रबंधन के अधिकारी रुतबे और गांधी के हरे नोटों के आगे अपनी आंख बंद कर ली, जिसके बाद न ख्याल रहा वन्य जीवों और न जंगल का।

समाचार 10 फ़ोटो 10

शहडोल-डिंडौरी मार्ग पर गड्ढे की सुरक्षा में पुलिस तैनात हादसे की आशंका, पुलिया पर विशेष इंतजाम

शहड़ोल

शहडोल से डिंडोरी, जबलपुर, और रायपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सिंहपुर से करीब छह किलोमीटर आगे एक पुलिया में बड़ा गड्ढा बन गया है, जो वाहनों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। इस स्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एहतियातन वहां बैरिकेड्स लगाकर पुलिया को एकतरफा यातायात के लिए खुला रखा है। तीन दिन पहले जब पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे, तब ही सड़क निर्माण के संबंधित अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जिससे इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को हादसे का खतरा बना हुआ है।

यह मुख्य मार्ग शहडोल से सिंहपुर होते हुए डिंडोरी, जबलपुर, और छत्तीसगढ़ के रायपुर को जोड़ता है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के छपरा पुलिया पर बने इस गड्ढे का कारण पानी के तेज बहाव से मिट्टी का कटाव बताया जा रहा है। वाहन चालकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सिंहपुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बैरिकेड्स लगाकर मार्ग को वन-वे कर दिया। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों और सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी सूचना दी गई थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस स्थिति की जानकारी मिली, उनकी टीम मौके पर पहुंची और बैरिकेड्स लगाकर वहां 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई। तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, ताकि वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके। उन्होंने बताया कि एनएचआई जबलपुर के अधिकारियों से बातचीत की गई है और उन्होंने जल्द से जल्द टीम भेजने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget