40 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ा गया पिकअप चोर, 1 पकड़ा गया, 4 फरार

40 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ा गया पिकअप चोर, 1 पकड़ा गया, 4 फरार

*पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी*


शहड़ोल

Facebookजिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी पिकअप को चोरों ने पार कर दिया। चालीस किलोमीटर तक वाहन मालिक ने अपने साथियों के साथ चोरों का पीछा किया और आखिरकार एक चोर को पड़ोसी जिले सीधी के एक गांव में दबोच लिया। जबकि उसके पांच अन्य साथी वाहन छोड़ भागने मे कामयाब रहे।

यह घटना ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी मे घटित हुईं। चोर को पकड़ने के बाद वाहन मालिक ब्योहारी थाना पहुंचा और सारा घटनाक्रम बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पकड़े गए आरोपी समेत उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ ब्योहारी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साखी निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार बैस 27 वर्ष पिता चन्द्रमणि बैस की पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 52 जी 0145 सभापति बैस के घर के सामने खड़ी थी। बीती रात 10 बजे स्टार्ट होने की आवाज आने पर वे घर से बाहर निकले तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका वाहन लेकर जा रहा है। इसके बाद वाहन मालिक ने अपनी मोटरसाइकल से चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया। साथ हीं अपने साथियों को फोन कर घटनाक्रम बताया। इसके बाद पिकअप मालिक के कुछ साथी भी एक बोलेरो वाहन से चोरों के पीछे उन्हें पकड़ने निकल पड़े।

आखिरकार 40 किलोमीटर तक चोरों का पीछा करने के बाद चोर भी घबरा गए कि अब वे पकड़े जाएंगे। इसके बाद सीधी जिले के चमराडोल बैरियर के आगे रास्ते में चोरी किया गया पिकअप वाहन छोड़कर भाग गए। जबकि भागते समय एक चोर को वाहन मालिक व उसके साथियों ने दबोच लिया। जिसके बाद उक्त आरोपी को पकड़कर अपने साथ ब्योहारी थाना लेकर आए और मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने उक्त पकड़े गए आरोपी संकर्षण कोरी निवासी ब्यौहारी समेत उसके पांच अन्य साथियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget