पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस 4 नग भैंस पिक-अप किया जप्त
शहडोल
जिले के थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत रात्रि में गस्त के दौरान भ्रमण पर मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिक-अप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भर कर मुख्य मार्ग गोहपारु की तरफ से रीवा जा रहा हैं। सूचना पर गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते मुख्य मार्ग पर पहुंचकर घेराबंदी किया, कुछ समय पश्चात पिक-अप क्रमांक यूपी 70 JT 1042 आता दिखा। पुलिस को देखते ही चालक पिकअप छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश कर गिरफ्तार किया गया, उक्त चालक से पूंछताछ करने पर वाहन स्वामी/चालक ने अपना नाम अकील खान पिता उस्लीम खान निवासी हर्रो, खेरहाट खुर्द, बारा, प्रयागराज (उ.प्र.) का होना बताया। पिक-अप की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 04 नग भैंस क्रूरतापूर्वक बंधे हुए बरामद हुए। जिनके संबंधित दस्तावेज मांगने पर दोनो आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किये गए। जिस पर गोहपारु पुलिस द्वारा उक्त मवेशियों को ट्रक सहित जप्त कर आरोपियों एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारु के नेतृत्व में सउनि. विद्यासागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।