खुली खदान परियोजना के प्रभावित 31 भू-स्वामियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
अनूपपुर
दक्षिण पूर्व कोयला प्रक्षेत्र जमुना कोतमा एरिया के अंतर्गत आमाडांड खुली खदान परियोजना में प्रभावित भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान करने के तहत मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल ने आज जमुना और कोतमा एरिया के बंकिम बिहार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 31 भू-स्वामियों को कालरी में नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया के महाप्रबंधक एच एस मदान, उप क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार, नायब तहसीलदार संजय जाट, बरतराई सरपंच कुंवर सिंह, आमाडांड सरपंच शंकर सिंह, खोडरी सरपंच समय लाल पाव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबंधन के अधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार व अन्य जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने प्रभावित भू-स्वामियों को प्राप्त हुए रोजगार के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि सभी पात्र भू-स्वामियों को कालरी में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कालरी प्रबंधन के अधिकारियों को शेष बचे लोगों को शीघ्र कालरी में रोजगार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।