कोतमा, करण पठार, रामनगर में 21 वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना करण पठार के स्टॉफ कौम्बिंग गस्त दौरान स्टाफ के द्वारा स्थाई वारंटी आरोपी- रतन सिह पिता धनसैया सिंह उम्र 32 वर्ष पाक्सो एक्ट का स्थाई वारंटी आरोपी- प्रहलाद सिंह पिता- कृपाल सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी कोडार चौकी सरई एवं गिरफ्तारी वारंटी - पुष्पराज सिंह पिता रेतलाल चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी बघाडी,बकौशल प्रसाद पिता स्व. गणेश प्रसाद महरा निवासी पीपरटोला , मनोज कुमार महरा पिता स्व.गणेश प्रसाद महरा उम्र 38 वर्ष निवासी पीपरटोला थाना करण पठार लगातार फरार थे जिसे हिरासत में लिया जाकर न्यायालय राजेन्द्रग्राम पेश किया गया।
*रामनगर में 06 वारन्टियो को गिरफ्तार*
थाना रामनगर के स्टॉफ के कांबिग गस्त के दौरान वर्ष 2020 से मारपीट, गाली गलौज के फरार आरोपी वारेंटी प्रेमलाल केशवरे पिता धनीलाल केशवरे उम्र 71 वर्ष निवासी सिविल दफाई राजनगर, हीराचंद केवट उर्फ गोल्डन पिता बबलू केवट उम्र 21 वर्ष निवासी कच्ची दफाई झीमर, रामप्रसाद उर्फ हवेली पिता अजुर्न कोल उम्र 40 वर्ष निवासी विशेषर दफाई राजनगर, रामभजन लोनी पिता रामलाल लोनी निवासी दर्री टोला मलगा, सूरजकोल उर्फ पचौनी पिता सुखलाल कोल निवासी वार्ड क्रं० 01 विशेषर दफाई राजनगर एवं चोरी के फरार आरोपी रूपेश कुमार केवट पिता अशोक केवट उम्र 32 वर्ष आमाडांड को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया है।
*कोतमा में 7 वारंटी गिरफ्तार*
कोतमा थाना के अंतर्गत हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा, बदमाशो एवं जिला बदर के घर में दबिश कांबिंग गस्त कर वारंटियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन एवं गुंडा, बदमाशो, जिला बदर बदमाशों की गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देशन पर कोतमा पुलिस टीम के द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा वारंटियों को दबोचने में सफलता मिली है। पूरी रात स्थायी, गिरफ्तारी वारंटी के खिलाफ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च करते हुए जयंत चौधरी 27 वर्ष पिता ढोला चौधरी निवासी बुढानपुर,राजेश कुमार महरा पिता हेतराम निवासी सिमरिया, महेश पिता मणिलाल निवासी पिपरिया जिला अनूपपुर, नारायण साहू उर्फ़ रामनारायण साहू पिता बाबूलाल साहू निवासी बिशुन टोला, परमेश्वर प्रजापति उर्फ पप्पू निवासी सारंगढ़ एवं पूरन लाल यादव 42 वर्ष पिता मोतीलाल यादव निवासी पचखुरा को पकड़ा गया। सभी आरोपियों पर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया।