चोरी का हुआ खुलासा 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
मोहम्मद रज्जाक पिता स्व. मोहम्मद मुस्लिम उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 इस्लामगंज कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/09/24 को रात्रि में मोटर बाईडिंग के कापर वायर वजन करीबन 10 किलो ग्राम एवं दुकान मे पीतल के प्राप्त नल टोटी वगैरह करीबन 10-11 किलो ग्राम को अलग अलग दो बोरियो में भरकर घर के अंदर की गैलरी में रख दिया था रात में कोई अज्ञात चोर घर में घुस कर गैलरी से उक्त सामान चोरी कर ले गये है की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 408/24 धारा 331(4),305 (a) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान फरियादी के घर में लगे सीसीटीव्ही का अवलोकन किया गया तो संदेही आरोपी की पहचान मोहम्मद वैस मंसूरी निवासी लहसुई गांव के रूप में हुई आरोपी संदेही की पता तलाश कर दस्तयाब कर मोहम्मद वैस मंसूरी पिता मोहम्मद इस्ताक मंसूरी उम्र 29 वर्ष नि. वार्ड नं. 15 लहसुई गांव से पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी मोह. रमजान पिता प्यार मोहम्मद उम्र 50 वर्ष नि. चमन चौक फुनगा चौकी के साथ इस्लामगंज में मोह. रज्जाक के यहां चोरी करना स्वीकार किया उक्त दोनों आरोपीयों के कब्जे से कापर वायर, सिल्वर, एल्मुनियम, पीतल के चोरी गए सामान जप्त कर आरोपीयों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।