2 वर्ष से फरार बलात्कार के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 वर्ष से फरार बलात्कार के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर  

जिले के कोतमा थानांतर्गत फरियादी दिनांक 3 दिसंबर 2022 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिक बच्ची उम्र 15 साल घर से बिना बताए कहीं चली गई है, हो सकता है किसी ने बच्ची का अपहरण कर ले गया हो रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/22 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता को  07 दिसंबर 2022 को दस्तयाब  कर पीड़िता नाबालिक से पूछताछ किया गया जो बताई की अमरकंटक विधि विरुद्ध बालक तोमर अपनी केटीएम मोटरसाइकिल लेकर आया और पीड़िता उम्र 15 साल को बहला फुसला कर अपनी मोटरसाइकिल में पेंड्रा ले गया और पेंड्रा से ट्रेन में बैठा कर इंदौर अपने दोस्त नंदकिशोर उर्फ नंदी पिता मनीलाल चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 जमुना दादर अमरकंटक के इंदौर के कमरा में अपने दोस्त की सहमति से रखकर गलत काम किया। मामले में धारा 376, 376(2)N 120B IPC एवं  3,4,5(L)/6 पॉस्को  एक्ट बढ़ाई जाकर आरोपियों की पता तलाश की गई तो घटना दिनांक से विधि विरुद्ध बालक वर्तमान में इसकी उम्र 19 साल निवासी अमरकंटक एवं इसका दोस्त नंदकिशोर चौहान फरार थे जिन्हें टीम बनाकर दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर  घटना में प्रयुक्त केटीएम मोटरसाइकिल  विधि विरुद्ध बालक से जप्त कर विधि विरुद्ध बालक को एवं सह आरोपी नंदकिशोर चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget