बलात्कार व हत्या के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिला जेल भेजा गया थाना राजेन्द्रग्राम के अप. क्रं.234/24 धारा 87,64(2)(जे) , 115(2), 351(3) बीएनएस 66 ई, 67ए आईटी एक्ट के आरोपी तुषार पनिका पिता रामनरेश गोयल उम्र 22 वर्ष निवासी तहसील टोला लखौरा व अप. क्रं. 236/24 धारा 103(1) बीएनएस हत्या के आरोपी शंभू बैगा पिता चुरलू बैगा उम्र वर्ष निवासी बेलापानी दोनों थाना राजेन्द्रग्राम को पुलिस स्टाफ के द्वारा मेहनत एवं लग्न से उक्त आरोपी को ग्राम बेलापानी का जंगल खार से गिरफ्तार कर दोनों को न्यायालय पेश किया गया जिसे जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया।