राहजनी से लूटपाट करने वाले अतंर्राज्यीय 2 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राहजनी से लूटपाट करने वाले अतंर्राज्यीय 2 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*आरोपियों से सोना चांदी के जेवरात व नगद समेंत 11900 व बाइक जप्त*


अनूपपुर

बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास पति-पत्नी द्वारा खरीदे गए सोने-चांदी के जेवरात कीमती 8 हजार 700 रूपए तथा 3 हजार 200 रूपए नगद को चोरी करने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में उपयोग लाई गई बाइक एवं चोरी किए गए मशरूका बरामद करते हुए दोनो आरोपियों राजू उर्फ गरी उर्फ राजकुमार नट पिता राम सिंह कंजर निवासी खमरौध चौकी केशवाही थाना अमलाई एवं मिथून साहू पिता नत्थूराम साहू निवासी ग्राम बलबहा चौकी केशवाही थाना अमलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि 10 सितम्बर को भुवनेश्वर कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा निवासी बिजुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हुनमान मंदिर के पास बिजुरी बाजार में पतंजली दुकान के सामने अपनी पत्नी के साथ फुल्की दुकान में फुल्की खाने के के दौरान अपना झोला दुकान के बाहर की पट्टी में रखा था, जिसे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर बाइक से भाग निकले थे। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोती उर्र रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में दिन दहाडे अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के निर्देश दिए गए। जहां बिजुरी थाना प्रभारी ने पुलिस टीम बनाते हुए आरोपियों की पतासाजी की गई। जहां घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही में कैद हुए आरोपियों की पतासाजी की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर उन्हे घेरा बंदी कर आरोपी राजू उर्फ गरी उर्फ राजकुमार नट एवं मिथुन साहू को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी का पूरा मशरूका सहित घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया। 

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी आदतन अपराधी है, जिनमें आरोपी राजू गर्रा अन्र्तराजीय चोर है। जिसके विरूद्ध मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में चोरी व लूट के 11 प्रकरण एवं आरोपी राजू गर्रा के खिलाफ कोतवाली शहडोल, पाली, उमरिया तथा मरवाही छत्तीसगढ़ के अपराधिक प्रकरणो मे फरार है तथा आरोपी मिथुन साहू के विरूद्ध चोरी एवं मारपीट के 7 प्रकरण शहडोल, सतना एवं उमरिया जिले में दर्ज है। दोनो आरोपियों द्वारा चोरी के घटना को अंजाम देने तीन बाद पकडऩे में बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रजापति, कमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक सतीष मिश्रा, आरक्षक लक्ष्मण डांगी, रवि सिंह, रामनिवास गुर्जर, प्रभाकर त्रिपाठी, राकेश चौहान का भूमिका सराहनीय रही। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget