टीम ने छापा मारकर उप डाकपाल को 2.26 लाख के अवैध टिकट बनाते पकड़ा
*रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा ने की कार्यवाही, मामला किया दर्ज*
अनुपपुर
रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर टीम के द्वारा शहडोल मे छापा मार कर उप डाक पाल को दो लाख से अधिक की अवैध रेल टिकट बरामद करने मे सफलता हासिल की है। रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर टीम के द्वारा मुख्यालय द्वारा आदेशित अवैध टिकट दलालो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर अमरकंटक डाक घर स्थित रेलवे पी आर एस में जांच के दौरान डाकघर में पदस्थ उप डाकपाल पंकज सिंह कवर, पिता बेनी सिंह कवर उम्र 33 वर्ष, निवासी हाउस नम्बर 95 बस्ती रोड़ नवागांव, थाना गोहपारू, जिला शहडोल म प्र को विधिवत नोटिस देकर उसकी सहमती उपरांत गवाहो के समक्ष उसके पास मौजुद मोबाईल को चेक किये जाने पर उसके द्वारा एक रेलवे पी आर एस से बनाए गए, 31 नग ओल्ड तत्काल रेलवे आरक्षित यात्रा टिकटें कीमत रूपये 202345.00/- रुपए बनाना पाया गया, जिसे मोबाईल मे से बरामद किया गया। इस सबंध मे पुछने पर उप डाकपाल द्वारा बताया गया कि वह रेलवे पी आर एस से टिकट बनाकर नारायण प्रसाद गुप्ता को 7869416034 एवं 6260191185 नंबर में वाट्स ऐप के माध्यम से दिया करता है, टिकट मुल्य के अतिरिक्त प्रति यात्री 200 रू कमीशन लेकर टिकट उपलब्ध कराता है। उपस्थित गवाहो के समक्ष बरामद टिकटो एवं उपयोग मे लाए गए मोाबईल को जप्त कर बयान मौके पर दर्ज किया गया। आरोपी को उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर को सुपुर्द किया गया।
जप्त मोबाईल का सूक्ष्मता से अध्ययन करने पर आरोपी पंकज सिंह कवर द्वारा मेल आईड़ी पर्सनल आईडी से 14 नग पूर्व रेलवे ई-टिकट जिसका कीमत 24573.95/- पाया गया। पुछताछ में उपरोक्त टिकट को बनाने संबंधी कोई वैधानिक दस्तावेज नही होना बताया, और यह भी बताया कि उपरोक्त टिकट ग्राहको की माॅग पर बनाता हूू और उसके एवज में प्रत्येक टिकट 50/- रुपये अतिरिक्त कमीशन के रुप में लेता हॅू। रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर में अपराध क्रमांक 848/2024 धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबध्द किया गया। जप्तशुदा कुल टिकट 45 नग (पूर्व) जिसकी कुल कीमत 226918.95/- रुपये है।