अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में निखिल ने बढ़ाया जिले का मान
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में स्थित शास. माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र निखिल आर्य ने दिनांक 24.सितंबर 2024 सुजालपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में शहडोल संभाग की तरफ से प्रतिभाग करते हुए अपने अद्भुत प्रदर्शन से संभाग तथा जिले का गौरव बढ़ाया है,अब निखिल अगले माह जम्मू काश्मीर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विद्यालय तथा जिले का मान बढ़ाएंगे ।विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार परस्ते तथा विद्यालय के सम्पूर्ण कर्मचारी इस अवसर पर छात्र को सम्मान तथा आशीर्वाद प्रदान किया।