17 लाख का 174 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
*घेराबंदी देख अर्टिका कार को जंगल मे छोड़कर फरार हुए आरोपी*
शहड़ोल
पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों एवं व्यापारियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं। सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में खैरहा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा एवं अर्टिका कार को जप्त करते हुए महत्वपूर्ण हासिल की है।20 सितंबर 2024 को खैरहा थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की आर्टिका कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में लोड कर परिवहन किया जा रहा है।
सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार करकटी-सिरौजा मेन रोड पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध आर्टिका वाहन सीजी 16 सीई 2529 को घेरा बंद कर रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख वाहन चालक ने कार को मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर जंगल की ओर घुसा दिया एवं झाड़ियो का फायदा उठाकर वाहन चालक शशि पनिका एवं अन्य 2 आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस स्टाफ ने गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति शशिराज यादव को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 5 बोरे में 175 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 17,40,000 रूपये बरामद किया गया। पंजीबद्ध अपराध उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा थाना खैरहा में 04 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क 274/24 धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी शशिराज यादव को गिरफ्तार कर शेष की तलाश की जा रही है।
* ये है आरोपी*
गिरफ्तार आरोपी शशिराज यादव पिता राजेश यादव निवासी ग्राम देवगई थाना खैरहा जिला शहडोल, शशि पनिका पिता जगन्नाथ पनिका निवासी ग्राम लखवरिया खैरहा जिला शहडोल, विकास जायसवाल निवासी ग्राम देवगई थाना खैरहा जिला शहडोल, अज्ञात (तिवारी) थाना चचाई के पास कॉलोनी चचाई जिला अनूपपुर।