16 फरार वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

16 फरार वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा कांबिग गस्त के दौरान फ़रार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारन्टियों की तलाश करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में कांबिंग गस्त किया गया। कांबिग गस्त के दौरान वर्ष 2021 के मारपीट के प्रकरण में फरार स्थाई वारन्टी रामावतार चौधरी पिता स्व० राममिलन चौधरी उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 03 काली बस्ती राजनगर, वर्ष 2014 के मारपीट के प्रकरण में फरार स्थाई वारन्टी व वर्ष 2018 के एक्सीडेन्ट के प्रकरण में फरार वारन्टी छोटेलाल कोल पिता गंगू कोल ,उम्र 45 वर्ष, निवासी विशेषर दफाई राजनगर एवं 2023 के मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी वारन्टी वंशराज चौधरी पिता स्व० सुदर्शन चौधरी उम्र 40 वर्ष, निवासी कटिंग दफाई राजनगर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया है।

थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह  के नेतृत्व में वारन्टियों की तलाश हेतु दो पुलिस टीम गठित कर कांबिंग गस्त कराया गया । कांबिग गस्त के दौरान न्यायालय जेएमएफसी कोतमा के मारपीट के प्रकरण क्र.719/20 के गिरफ्तार वारन्टी सुबेलाल साहू पिता राम कुबेर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बनिया टोला कोतमा एवं माननीय न्यायालय के  प्रकरण क्र. 767/2020  के  धारा 13 जुआ एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तारी वारण्टी राकेश भरिया पिता खुद्दू भरिया उम्र 35  वर्ष निवासी  बनिया टोला  कोतमा , राजू मोगरे पिता  सम्भूलाल मोगरे उम्र 30 वर्ष निवासी  बनिया टोला कोतमा, दीपक समुन्द्रे पिता  मुन्ना समुन्द्रे उम्र 30 वर्ष निवासी   बनिया टोला  कोतमा ,  पूरन भरिया पिता  दुकालू भरिया  उम्र 28 वर्ष निवासी  बनिया टोला  कोतमा एवं न्यायालय के  प्रकरण क्र.2119/20 मोहनलाल चौधरी पिता राजा चौधरी उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम बुढानपुर थाना कोतमा , पूरनलाल चौधरी पिता कृपाल चौधरी  उम्र 32 वर्ष निवासी  ग्राम बुढ़ानपुर थाना कोतमा , विष्णू चौधऱी पिता सुबेदार चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बुढानपुर थाना कोतमा , तुलाराम चौधरी पिता  रामप्रसाद चौधऱी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बुढ़ानपुर थाना कोतमा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया है ।

थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरीक्षक पी.सी. कोल के नेतृत्व में  कांबिंग गस्त किया गया। कांबिग गस्त के दौरान फरार गिरफ्तारी  वारन्टी  न्यायालय के प्रकरण .क्र.196/19 एवं प्रकरण क्रं. 388/22 के गिरफ्तारी वारंटी  धरमू पिता भोला 32 उम्र निवासी सोनियामार एवं प्रकरण क्र.196/19 के आरोपी जागवती पति भोला सिंह निवासी सोनियामार थाना राजेन्द्रग्राम को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय राजेन्द्रग्राम में पेश किया गया है।

थाना कोतमा द्वारा 09 गिरफ्तारी वारन्टी, थाना राजेन्द्रग्राम द्वारा 03 गिरफ्तारी वारंटी, रामनगर 04 स्थाई / गिरफ्तारी वारन्ट के फ़रार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget