शासकीय दुकान में 11 लाख के शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी कर की गई कालाबाजारी
*स्टॉक में मिली गड़बड़ी, विक्रेता अनैतिक लाभ अर्जित करने के लिए किया गोलमाल*
अनूपपुर
जिले में शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी एवं कालाबाजारी के लगातार मामले सामने आ रहे है, जहां सहकारी समिति धनगवां के शासकीय उचित मूल्य की दुकान महुदा एवं शासकीय दुकान चोरभटी के विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा हितग्राहियों से पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर राशन नही दिए जाने के मामले की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने शासकीय दुकान महुदा एवं शासकीय दुकान चोरभठी का भौतिक सत्यापन किया गया, जहां जांच में विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा उक्त खाद्यान्न के स्टॉक का अवैध रूप से विक्रय कर अनैतिक लाभ अर्जित करते हुए शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी करना पाया गया है। जानकारी के अनुसार विक्रेता दिनेश सिंह राठौर जो कि सहकारी समिति धनगवां के प्रबंधक सालिक राठौर का साला है। जिसने वर्ष 2019 में बिना भर्ती निकले ही फर्जी प्रस्ताव से सालिक राठौर ने दिनेश कुमार राठौर की भर्ती विक्रेता के रूप में की गई थी।
*यह है मामला*
जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान महुदा में शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी किए जाने की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा द्वारा 29 अगस्त की सुबह लगभग 12 बजे उक्त दुकान पहुंची, जहां दुकान बंद पाई गई, जिसके बाद विक्रेता दिनेश सिंह राठौर को फोन कर बुलाया गया, लेकिन विक्रेता ने 15 मिनट में आने की बात कहते हुए अपना मोबाइल बंद कर लिया था, जिसकी सूचना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने समिति प्रबंधक धनगवां सालिक राठौर को दी, जिसके बाद प्रबंधक सालिक राठौर मौके पहुंचे। लेकिन विक्रेता के नही पहुंचने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में उक्त दुकान को सील कर दिया था। जहां प्रबंधक सालिक राठौर ने विक्रेता दिनेश कुमार राठौर को लाने के लिए एक दिवस का समय की मांग की गई थी।
*स्टॉक में मिली बड़ी गड़बड़ी*
पूरे मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा दूसरे दिन महुदा दुकान का सील खोलते हुए धनगवां समिति के प्रबंधक, विक्रेताओं दिनेश सिंह राठौर एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में दुकान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, जहां सत्यापन में शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी एवं कालाबाजारी सामने आई। जांच में 22.88 क्विंटल गेहॅू, 141.29 क्विंटल चावल, 41 किलो शक्कर एवं 9.19 क्विंटल नमक अनुमानित कीमत 6 लाख 29 हजार 3775 रूपए कम पाया गया।
*जमकर की गई कालाबाजारी*
शासकीय उचित मूल्य की दुकान महुदा के विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा शासकीय खाद्यान्न की जमकर कालाबाजारी की गई। जिस पर उक्त विक्रेता दिनेश सिंह राठौर को अतिरिक्त दी गई शासकीय दुकान चोरभठी की जांच भी की गई, जहां जांच के दौरान पाया गया कि विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा पीओएस मशीन में हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर उनके खाद्यान्न ही नही दिया गया, जिसके बाद चोरभठी दुकान का भी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा स्टॉक का सत्यापन किया गया, जहां चोरभठी दुकान में लगभग 42 क्विंटल गेहॅंू, 86 क्विंटल चावल एवं 1 क्विंलटल 30 किलो नमक अनुमानित कीमत 4 लाख 56 हजार 778 रूपए कम पाया गया। जहां कनिष्ठा आपूर्ति अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान महुदा एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान चोरभठी में 11 लाख रूपए के शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी करते हुए कालाबाजारी करने पर कार्यवाही की गई है।
*न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा प्रकरण*
महुदा एवं चोरभठी शासकीय दुकान में लगभग 11 लाख के शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी के मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने विक्रेता दिनेश सिंह राठौर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिकाओं के उल्लंघन पर प्रकरण तैयार करते हुए वसूली एवं अभियोजन की कार्यवाही हेतु प्रकरण एसडीएम न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इनका कहना है
शासकीय दुकान महुदा एवं चोरभठी का प्रकरण तैयार कर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
सीमा सिन्हा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जैतहरी