ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएम जनमन योजना के तहत जिले में 10 सड़कों की दी मंजूरी

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएम जनमन योजना के तहत जिले में 10 सड़कों की दी मंजूरी

*पुष्पराजगढ़ में 5, कोतमा, जैतहरी 2-2 अनूपपुर में 1 सड़क बनेगी*


अनूपपुर

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल की सड़कों को मंजूरी दी है। दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। जिसमे मध्यप्रदेश की 60 सड़कें शामिल हैं। जिसमे 113.58 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश में 152.44 कि.मी की 60 सड़कें बनेंगी। वहीं महाराष्ट्र में 655.66 करोड की लागत से 745.286 कि.मी. की 117 सडकें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है। अनूपपुर जिले में स्वीकृत सड़कों में जिले के चारो विकाशखण्डों में बनेगी। जिसमें सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड में 5, जैतहरी, कोतमा में 2-2 एवं अनूपपुर में एक सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जायेंगी।

पीएमजीएसवाई अनूपपुर के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोबिया ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली से अनूपपुर जिले की 10 सड़कों की स्वीकृत मिली हैं, जिसकी कुल लंबाई 30.50 किमी हैं। जिसमें अनूपपुर विकाशखण्ड के ग्राम टांकी रोड से बैगान टोला जिसकी लंबाई 2.46 किमी होगी। जैतहरी विकाशखण्ड में दो कुकुरगोंड़ वार्ड नं-12 से बेलहा टोला लंबाई 2.68 किमी, ग्राम अगरियानार से पचरीपानी लंबाई 3.10 किमी, कोतमा विकाशखण्ड की दो सड़कों में थानगाँव से कुदरी 1.65 किमी, उरतान से कामरान टोला 1.70 किमी, पुष्पराजगढ विकाशखण्ड में 5 सड़कों में ग्राम तरेरा रोड से सीतलपानी 439 किमी, बम्हनी केशवानी रोड से आमाटोला 3.20 किमी, ग्राम पालाडोंगरी से कालाडाही लंबाई 3.96 किमी, एस. एच.-9 से बधाड़ी 2.80 किमी एवं ग्राम मझौली से टिकुरादूधी सड़क की लंबाई 4.56 किमी बनाई जायेगी। महाप्रबंधक ने बताया कि 3 सड़कों की निविदा पूरी हो पूरी चुकी हैं। बाकी की प्रक्रिया प्रारंभ हैं।

*मप्र में यहां बनेंगी सड़कें*

पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ रूपए की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को स्वीकृति दी गई है। जिसमें अनूपपुर जिले में सबसे अधिक 10 सड़के शामिल हैं। अशोक नगर जिले में पांच, बालाघाट में चार, छिंदवाड़ा जिले में आठ और गुना जिले की 4 सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले में भी एक-एक सड़क को स्वीकृति दी गई है। शिवपुरी में सात, सीधी में पांच, उमरिया और विदिशा जिले की छह-छह सड़कें स्वीकृत की गई हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget