10.5 किलो अवैध गांजा सहित दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*कुल मसरूका 1 लाख 11 हजार 250 रुपए बरामद*
अनूपपुर
जिले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत वेंकटनगर पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुण्डा तिराहा के पास दो लोग गांजा रख बेचने या कही ले जाने के फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी वेंकटनगर प्रभारी अमरलाल यादव अपने स्टाफ के साथ मुण्डा तिराहा पहुंच घेराबंदी कर दो लोगो को पकड़ा। पकड़े गए लोगो के पास एक बोरी में पैकेट में बंधे अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसका कुल वजन 10 किलो 5 सौ 70 ग्राम होना पाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम नरेंद्र सिंह लोधी पिता संतोष लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम घोटरिया थाना गैसाबाद जिला दमोह मप्र एवं हल्ले उर्फ टेक सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कुआखेड़ा थाना हटा जिला दमोह मप्र बताया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएक्स के तहत कार्यवाही की है।
*कार्यवाही में इनकी रही भूमिका*
पुलिस की इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अमरलाल यादव, एएसआई सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत, आरक्षक संग्राम वास्केल, विजय टाटू, सोनू पर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।