युवक को 100 डायल ने के कर्मचारी ने गाली गलौच कर की मारपीट

युवक को 100 डायल ने के कर्मचारी ने गाली गलौच कर की मारपीट


शहड़ोल

ब्यौहारी में 100 डायल के कर्मचारीयों अभद्रता खुलकर सामने आई है, फरियादी चाँद मंसूरी द्वारा बताया गया की वह अपनी दुकान बंद कर रहा था तब एक अज्ञात मोटर साइकिल मेरी दुकान के पास खड़ी दिखी आसपास खड़े कुछ व्यक्तियों से मैंने उस मोटर साइकिल के बारे में पूछा जिसमें सभी ने इंकार किया, मोटर साइकिल के मालिक ना मिलने पर इसकी सूचना मैंने 100 डायल में दी जिसमें 10 मिनट में हंड्रेड डायल पहुंची जिसमें शैलेंश मिश्रा द्वारा मेरा नाम पूछा गया मेरे द्वारा नाम बताने पर उन्होंने मुझे गन्दी-गन्दी गालिया दी व थप्पड़ मारा, उस अज्ञात मोटरसाइकिल के साथ मुझे भी ब्यौहारी थाना ले जाया गया और थाने मे भी मेरे साथ अभद्रता की गई जबकि मैंने किसी व्यक्ति की मोटरसाइकल छुट जाने कि सुचना पुलिस को देनी चाही जो कि नेक का कार्य था, पर उल्टा पुलिस द्वारा मुझे ही प्रताड़ित किया गया। क्या 100 डायल पुलिस का यह रवैया देखकर कोई व्यक्ति एक दूसरे कि मदत के लिए सोच पाएगा? चाँद मंसूरी द्वारा किसी व्यक्ति की अज्ञात मोटरसाइकिल को गलत हाथों में लगने से बचाया गया है जो कि सराहनीय कार्य है, मगर सूचनाकर्ता को प्रताड़ित करके गाली देकर मारपीट की गई। 100 डायल की सेवा जनता को हर मदद पहुचाने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी,  मतलब है जनता को हर समय मदत पहुंच सके, मगर सरकार का प्रयास कुछ लोगों कर कारण असफल हो जा रहा है। ब्यौहारी में 100 डायल के कर्मचारियों को यह कार्य गलत व निंदनीय है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget