खोड़री नंबर 1 में चोरों का आतंक स्टेशनरी दुकान की ताला तोड़कर की चोरी
खोड़री नंबर 1 में चोरों का आतंक स्टेशनरी दुकान की ताला तोड़कर की चोरी
अनूपपुर
जिले में शहर से लेकर गांवों तक चोरों ने आतंक मचा रखा है। आये दिन हो रही चोरी घटनाओं से लोगों में दहशत है। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को शहर से लेकर गांवों तक में लोग रतजगा कर रहे हैं हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की घटनायें हो रही हैं।
पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व खुलासा करने में फेल साबित हो रही है, आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने लोगों की नाक में दम कर दिया है, ऐसा ही मामला आया है जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 का है। स्टेशनरी एवं डेली नीड्स कि दुकान मे चोरी की घटना क़ो अंजाम दिया गया खोड़री निवासी अनिल जायसवाल ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि गांव में ही उसकी स्टेशनरी एवं डेली नीड्स की दुकान जिससे वह अपने घर में संचालित कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है, चोर दुकान में घुसकर काउंटर में रखे 15 से 20 हजार नगद रुपए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को तोड़कर साथ लेकर गए तथा दुकान में रखे कई आवश्यक सामान चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है, एवं छत में रखे 1 एचपी मोटर को भी चोर ले गए शिकायत पत्र में बताया कि उसकी दुकान में हुई चोरी पर उसे संदेह है कि जर्रा टोला निवासी प्रख्यात चोर राजेश जायसवाल, राजेश गौतम, हेमराज जायसवाल, कृष्ण अवतार जायसवाल के द्वारा अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उक्त व्यक्तियों के ऊपर थाना में पूर्व में भी कई चोरी के मामला दर्ज है अनिल जायसवाल थाना कोतमा से उक्त चोरी की मामला को जांच करके उचित कार्यवाही कि जाने की मांग की है, जब अनिल जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं में जल्द से जल्द खुलासा कोतमा पुलिस के द्वारा नहीं की गई।