स्कूली बस को उफनाते नाला से किया पार चालक, स्कूल संचालक व प्रिसिंपल पर FIR दर्ज

स्कूली बस को उफनाते नाला से किया पार चालक, स्कूल संचालक व प्रिसिंपल पर FIR दर्ज 

*कलेक्टर ने मान्यता समाप्त करने को दिया नोटिस, बस जप्त, चालक गिरफ्तार*


अनूपपुर

सोशल मीडिया में उफनाते नाले से स्कूली बच्चो की जान जोखिम में डालकर स्कूली बस को ले जाते पाये जाने का एक वीडियो वायरल होना पाये जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में बस चालक स्कूल संचालक एवं प्रिसिंपल पर एफ. आई.आर. दर्ज की जाकर बस को जप्त कर बस चालक को गिरफ्तार किया गया है। 

लगातार वर्षा के चलते सभी नदी नालो में जल का स्तर बढ़ता चला गया इसी बीच सोशल मीडिया में 22 सेकण्ड का वीडियो वायरल हुआ जिसमें बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर की स्कूल बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक द्वारा बस को कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास पानी से ओवर फ्लो हो रहे उफनाते नाला में, बारिश होने की वजह से नाला के पुलिया के ऊपर पानी बह रही था, नाला के ऊपर बहते पानी में वाहन चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक बस में बैठे स्कूली बच्चो का जीवन खतरे में डालकर वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते हुए नाला पार करते दिख रहा है। नाला पार करते समय स्कूली बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 के चालक के द्वारा जानबूझकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्कूली बच्चो का जीवन खतरे में खतरनाक तरीके से कोयलारीटोला नाला के ऊपर बहते तेज पानी में वाहन को चलाकर नाला पार किया गया है। उक्त वीडियो की तस्दीक करने पर बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकंटक रोड अनूपपुर का होना पाया गया। स्कूल का मालिक एवं संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती निवासी अनूपपुर, बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक हेतराम बैगा निवासी सकरा का होना व आज दिनांक 24.08.24 को बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर की दोपहर 14.00 बजे छुट्टी होने के बाद बस में स्कूली बच्चो को छोड़ने धिरौल जाते समय लगभग 15.00 बजे वाहन चालक द्वारा बस में स्कूली बच्चो को बैठाकर कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास नाला के ऊपर बह रही तेज पानी में वाहन को निकालना पाया गया है। 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा टी. आई. कोतवाली को दिए गए निर्देश के आधार पर वीडियो की तस्दीक करने पर  बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर के मालिक श्री पी.के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल डाक्टर सुदीप चक्रवर्ती निवासी अनूपपुर, बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक हेतराम बैगा निवासी सकरा के द्वारा अपराध धारा 281,125 बी.एन.एस., 184 एम.वी. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त बस को जप्त कर बस चालक हेतराम बैगा को गिरफ्तार किया गया है एवं स्कूल के संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

*कलेक्टर ने मान्यता समाप्त करने का दिया नोटिस*

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए विद्यालय के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने संबंधित विद्यालय को नोटिस जारी करके पूछा है कि कानून के उल्लंघन पर क्यों ना विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी जाए।अशासकीय बेथेल मिशन स्कूल अनूपपुर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है कि विद्यालय के कोयलारी नाले में अत्यधिक पानी होने पर भी विद्यार्थियों से भरी बस को नाला पार कराया गया है। जिससे कोई भी घटना घटित हो सकती थी। विद्यालय के द्वारा बस ड्रायवर को बच्चों की सुरक्षा के संबंध में कोई भी प्रशिक्षण एवं निर्देश नहीं दिये गये थे। आपके द्वारा मान्यता नियम 2017 एवं संशोधन नियम 2020 का उल्लंघन किया गया है। अतः क्यों न आपकी संस्था के विरूद्ध मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही हेतु संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल को प्रस्ताव भेजा जाये।विद्यालय से इस  संबंध में अपना लिखित पक्ष कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर दिनांक 27 अगस्त 2024 को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। उत्तर समाधान कारक न होने पर संस्था के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। 


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget