10 घंटे बारिश ने मचाया हाहाकार, पानी मे गिरने से बुजुर्ग की हुई मौत, टूटा पुल

10 घंटे बारिश ने मचाया हाहाकार, पानी मे गिरने से बुजुर्ग की हुई मौत, टूटा पुल

चचाई डैम के 4 गेट खुले, वार्डो में भरा पानी, कई मकानों को नुकसान, जिला प्रशासन ने की अपील


अनूपपुर।

जिले भर में बीती रात से बारिश से नदी- नाले उफान पर हैं। कई स्थाकनों से जिले का संपर्क भी टूट गया है। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के 4 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे निचले जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई हैं। रात 10 बजे से लगातार बारिश से शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित देवहरा-धनपुरी की सीमा पर स्थित नाले का पानी रोड के ऊपर से बह रहा है। तेज बहाव होने के कारण एक ट्रक भी नाले के ऊपर फंसा है। वहीं जैतहरी थाना अंतर्गत लहरपुर गांव में बारिश के पानी में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। झमाझम बारिश से ग्राम दैखल के बंधवा टोला को जोड़ने वाला पुल टूट गया है जिससे दोनो गांव का संपर्क टूट गया है वहीं किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान होने का अनुमान बताया गया हैं। ग्रमीण क्षेत्रों में कच्चे मकान भी ढहने की जानकारी मिली हैं।

रात लगातार 10 घंटे की बारिश से जिले भर के छोटे बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित देवहरा-धनपुरी की सीमा पर स्थित नाले का पानी रोड के ऊपर से बह रहा है। तेज बहाव होने के कारण एक ट्रक भी नाले के ऊपर फंसा है। पानी का बहाव तेज होने पर मार्ग पर पुलिस बल मौजूद है। राहगीरों को शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग से न जाकर वैकल्पिक मार्ग से जाने की हिदायत दी जा रही है। इसी तरह जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सुथना नाला भी उफान पर है। नाले के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बंद हो गया है। पानी का बहाव इतना तेज है कि दोनों तरफ आधा किलोमीटर पहले लोगों को रोक दिया जा रहा है। इसी नाले पर बने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई बांध के 4 गेट खोले दिये गए हैं। जिससे निचले जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई हैं। इसी तरह से ग्राम मौहरी से अनूपपुर के रास्ते में भी पुल में पानी ऊपर से बह रहा है। लेकिन यहां सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं होने के कारण लोग पुल के आसपास खड़े हैं।

*अनूपपुर के वार्डों में भरा पानी*

जिला मुख्या लय अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में पानी भर गया। बता दे कि यहा हर वर्षयही स्थिति बनती हैं। पानी की निकासी नहीं होने पर वार्ड क्रमांक 9,1012 और 13 में जल भराव होने से लोगों का निकलना मुश्किल है। एक घर में गौ शाला की दीवार गिर गयी है। वार्ड क्रमांक 9 की स्भितिऔर भयावय हैं जहां कमर से उपर तक पानी में लोग अवागमन कर रहें हैं।

*बुजुर्ग की हुई मौत*

जैतहरी थाना अंतर्गत लहरपुर गांव में बारिश के पानी में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया कि पूरी रात बरसात होने से बुजुर्ग मैकू 65 वर्षीय भरिया के घर के आंगन में पानी भरा था। जब मैकू भरिया शनिवार सुबह उठा तो घर में लाइट नहीं थी। अंधेरा होने से वह आंगन में फिसल कर औंधे मुंह गिर गया। इसके बाद वह वापस नहीं उठ पाया और पानी में डूबा गया जिससे उसकी मृत्युह हो गई। जिसे लोगों की मदद से घर का पानी बाहर निकल कर शव को निकाला गया। थाना प्रभारी आरके धारिया ने बताया कि लहरपुर में एक बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। बुजुर्ग के घर में पानी भरा था। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वजह स्पष्ट हो पाएगी।

*ग्राम पंचायत दैखल में टूटा पुल*

ग्राम पंचायत दैखल के बंधवा टोला में दो दशकों पूर्व बना पुल लगातार रात भर हुई झमाझम बारिश से टूट गया है जिससे गांव का संपर्क टूट गय। ग्रामीणों ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया गया था, वहीं पुल 2 दशक पूर्व बना था जो रात भर हुइ तेज बारिश के कारण पुल टूट गया। सड़क की पूरी मिट्टी और पुल में लगे ढोले बहकर किसान के खेत मैं पहुंच गए हैं। पुल टूटने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को 2 किलोमीटर दूर ग्राम पयारी होकर आवागमन करना पड़ रहा है।

*गिरे कच्चे मकान*

लगातार हो रही बारिश से फसलों को तो नुकसान पहुंचा है साथ ही ग्रामीणों के कच्चे घर भी सुरक्षित नहीं है, बारिश के कारण दैखल निवासी प्रकाश नामदेव के कच्चा मकान गिर गया हैं जिससे घर में रखें अनाज सहित अन्य सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सीताराम शर्मा के घर की बाउंड्री वॉल टूट कर गिर गया है, वही जोरातलवा निवासी समय लाल महरा के कच्चे मकान की दीवार ढह गई है।

*जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं नदी पार*

जिले में देर रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जिले के कई नदी-नालों में पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था नहीं की जाने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कें पार कर रहे हैं। यह दृश्य अनूपपुर जिले के कोतमा स्थित धुम्मा ग्राम और कोतमा नगर का है, जहां लोग तूफानी नदी के पुल, जिसमें घुटनों तक पानी बह रहा है, को पार कर रहे हैं। अभी तक पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों को रोकने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। इस स्थिति में कई महिलाएं, बच्चे और वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से बह रहे पानी को पार कर रहे हैं। जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था उक्त स्थान पर नहीं की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने बताया कि उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात की है और जल्दी ही व्यवस्था बनाए जाने की उम्मीद है।

*जिला प्रशासन की अपील*

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के नागरिको से अपील की हैं कि सतर्क रहे सावधान रहें, अति वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुल पुलियों, रपटों में पानी का ज्यादा बहाव होने पर पार न करें, बाढ़ वाले इलाकों में ड्राइविंग न करें, गीले हों अथवा पानी में खड़े हों तो बिजली के उपकरणों को नही छूए, बारिश में साफ़ पानी और शुद्ध भोज्य पदार्थ का ही प्रयोग करें। युवा तथा अन्य सभी जल भराव वाले स्थानों पर सेल्फी लेने, पिकनिक, नहाने, कपड़े धोने और मवेशी धोने आदि के कार्य न करें, बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget