सोते समय सांप काटने से युवती व आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सोते समय सांप काटने से युवती व आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वृद्ध की मौत


अनूपपुर

जिले में विगत 24 घंटे के मध्य दो अलग-अलग घटनाओं  जिसमे सोते समय जहरीले सांप के काटने से युवती एवं खेत में काम कर रहे वृद्ध की आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर मौत हो गई दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत मौहरी पोस्ट बसखली निवासी देवसिंह की 18 वर्षीय पुत्री रजनी सिंह जो बुधवार की रात खाना-पीना खाने बाद रात में घर के अंदर खटिया में सोई रही तभी अचानक एक जहरीले सांप ने दाहिने हाथ की उंगली में काट लिया हो-हल्ला करने पर मां के द्वारा दरवाजे के पास छिपे सांप को डंडे से मारते हुए हो-हल्ला करने पर पिता एवं परिजनों द्वारा युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया जहां पर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु मरीज को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया जहां उपचार दौरान 22 अगस्त गुरुवार की सुबह युवती की मौत हो गई ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की गई वहीं भालूमाडा थाना अंतर्गत छिल्पा गांव में 21 अगस्त बुधवार की दोपहर खेत में काम कर रहे 53 वर्षीय वृद्ध रमेश साहू पिता दशरथ साहू जो खेत में पानी लगाने के लिए पाइप लगा रहे थे इसी दौरान तेज गरज-बरस के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगने पर खेत में लगे छुइला के पेड़ के पास खड़े रहे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर खेत में ही मृत हो गए खेत में कुछ दूर काम कर रहे भाईराम साहू जो रिश्ते में भाई लगते हैं ने रमेश को मृत स्थिति में खेत में पड़े देखा जिसके कपड़े झुलसे हुए थे तथा शरीर का एक अंग बुरी तरह से झुलसा रहा है जिसकी जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों को दिए जाने पर फुनगा पुलिसचौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर गुरुवार की सुबह फुनगा अस्पताल में मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget