गौशाला संचालक की लापरवाही जानवरो को नही मिल पा रहा है चारा व पानी

गौशाला संचालक की लापरवाही जानवरो को नही मिल पा रहा है चारा व पानी

*गौशाला व गौवंश की हालत दयनीय कड़ी कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर के आने वाली ग्राम पंचायत परासी में  गौशाला निर्माण हुए अभी बने एक दो साल हुआ है, भूसा गोदाम लेकर गाय के रहने तक कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। गाय उसी कीचड़ में रहने को मजबूर हैं। गौशाला में व्यवस्था केवल कागजों में सिमट कर रह जाती है और उच्च अधिकारीयों के आखों में धूल झोकर बिल पास करा कर लाखो रुपए जानवरो को खाने पीने का बिल लगाकर भुगतान करा लिया जाता है। परासी गौशाला में रह रही गाय की स्थिति इस प्रकार हैं जैसे उन्हें चारा भूसा व पानी ही नसीब नही हो रहा है। इस भ्रष्टाचार की आवाज पंचायत एव गौशाला संचालक के कानो तक नही पहुँच रही है। जिले के उच्च अधिकारी हाथ में हाथ धरकर बैठे हैं, जिम्मेदारो की लारपवाही के कारण वेजुबान जानवरो  की भूखे प्यासे से गायों की गौशाला में मौत हो रही है।

शासन प्रशासन गायों को पालने के लिए लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर रही है मगर परासी गौशाला की स्थिति आव्यवस्था को देखा जाए तो सारा व्यवस्था फेल नजर आ रहा है। गाय को पालने तथा चारा पानी के आड़ में ग्राम परासी गौशाला जिसका संचालक शारदा स्वा सहायता समूह केवल अपना ही खुद की पेट भरने मे लगा है गौशाला के चारों तरफ अव्यवस्था देखने को मिल रहा है वही हमारे प्रतिनिधि मौके में पहुंचकर ग्राम पंचायत परासी पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह के द्वारा दी बताया गया की गौशाला में अव्यवस्था है मवेशियों को हफ्ते भर से बंद कर रखा गया है। जिन्हे चारा पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा हैं। आज गौशाला में बन्द पड़े गायों की स्थिति परिस्थिति को देखा जाए तो भुखे प्यासे के चलते जानवर मरने की कगार में आ गई है मगर जिम्मेदारो को तनिक भी रहम नहीं  है जिसका मुख्य संचालक शारदा स्वा सहायता समूह के आव्यवस्था के कारण भूखे प्यासे गायों की मौत हो सकती है शासन प्रशासन ध्यान देकर मवेशियों को चारा पीने की व्यवस्था करे और दोषियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget