बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध मेडिकल स्टोर व क्लीनिकों को किया गया सील
शहडोल
कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, पैथालॉजी, अस्पतालों एवं झोलाछाप चिकित्सों के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. शुक्ल एवं डॉ. एस.डी. कवर तथा मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी बुढ़ार डॉ. आर. के. वर्मा एवं रुजोपचार टीम द्वारा अशोक मेडिकल स्टोर, शारदा मेडिकल स्टोर, एवं पाल मेडिकल स्टोर बकहो तथा पाण्डेय मेडिकल स्टोर जरवाही का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि मेडिकल स्टोर में क्लीनिक बनाकर मरीजों का उपचार भी किया जा रहा था। रुजोपचार टीम के द्वारा उक्त क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर को सील किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार श्यामा डेन्टल क्लीनिक एवं फिजियोथैरेपी सेंटर बुढ़ार चौक तथा डॉ. वैभव दीक्षित डेंटल क्लीनिक गायत्री मंदिर शहडोल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जा रही थी। रुजोपचार टीम के द्वारा उक्त क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर को सील किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, पैथालॉजी, अस्पतालों एवं झोलाछाप चिकित्सों के विरूद्ध सतत कार्यवाही जारी रहेगी।