कुआं में तैरती मिली लाश परिजनों ने जताया हत्या कि आशंका सिविल
शहडोल
जिले के ब्योहारी थाना अंतर्गत ग्राम ढोंढा निवासी संतोष द्विवेदी उम्र लगभग पैंतीस वर्ष रविवार रात को करीब दस बजे घर से मोबाइल और टार्च लेकर निकला फिर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की पर कोई जानकारी नहीं मिली। कोईलारी गांव सूनसान इलाके पर एक कुआं में एक लाश तैरतीं दिखाई दी तो परिवार जन पहुंचकर देखा तो लाश की पहचान संतोष द्विवेदी के रूप में हुई जिसकी पुलिस थाना ब्योहारी को दी गई तो थाना प्रभारी अरुण पांडे एवं एस डी ओ पी ब्योहारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कुआं से निकाल कर सिविल अस्पताल ब्योहारी लाया गया जहां आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जहां गृह ग्राम में अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दर्दनाक घटना से मृतिका की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं इस ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश व्याप्त है और इस घटना उच्च स्तरीय जांच की मांग की है हालांकि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और हर एंगल से जांच की जा रही है और जांच उपरांत ही इस मामले में क्या निकलकर आता है देखने वाली बात होगी।