हिंसक वन्यप्राणी ने जंगल में किया बैल को घायल, एक सप्ताह में दूसरी घटना, ग्रामीण दहशत में
अनूपपुर
जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत लोढी बीट के जंगल में जंगल के किनारे खेत में काम करने बाद चर रहे एक किसान के बैल पर विगत शाम एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस पर किसानो ने हमला करते देखा तो हो-हल्ला करने पर हिंसक वन्यप्राणी जंगल में चला गया पशुमालिक द्वारा घायल बैल का उपचार कराया जा रहा है घटना के एक सप्ताह पूर्व एक अन्य मवेशी को हिंसक वन्यप्राणी द्वारा शिकार किया गया रहा एक सप्ताह के मध्य दूसरी घटना पर अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा के ग्रामीण दहशत में है। घटना के संबंध में बताया गया कि अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत लोढी बीट के जंगल में जंगल के किनारे पड़ोस के शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमहा के घोड़ाकछार गांव के निवासी छोटेलाल पाव अपने खेत में काम करने बाद मवेशियों को चरने के लिए खेत से लगे जंगल के पास छोड़ा इसी दौरान एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा एक लाल रंग के जवान बैल पर अचानक हमला कर उसे पकड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बैल पर हमला करते देख कर अन्य ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला किए जाने पर हिंसक वन्यप्राणी बैल को छोड़कर जंगल की ओर चले जाने पर घायल बैल को पशुमालिक एवं सहयोगियों द्वारा घर लाकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया है। एक सप्ताह पूर्व भी इसी जंगल में हिंसक वन्यप्राणी द्वारा एक किसान के गाय पर हमला कर मृत करने बाद अपना आहार बनाया रहा,एक सप्ताह के मध्य दूसरी घटना से अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा से लगे गांव के ग्रामीण दहशत में है।