बेटी के घर जा रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत ट्रेने की चपेट में आने से हो गई। कोतमा रेलवे स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर चंगेरी के पास हादसा हुआ है। मौके पर आर.पी.एफ और पुलिस की टीम पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला चंगेरी गांव निवासी सूखनी बाई चौधरी (75 वर्ष) पति जियावन चौधरी जो कि अपने बेटी के घर मौहार टोला जा रही थी। दोपहर में रेल लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आई गई। सुखनी बाई को सुनाई और दिखाई भी कम देता था। जिस कारण भी उक्त हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।