मोजर वेयर पावर प्लांट के फ्लाई ऐश के कारण रेलवे ट्रैक खतरे में
*एचआरसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गुर्गे नियम विरुद्ध कर रहे फीलिंग*
अनूपपुर
मोजरवेयर पावर प्लांट जैतहरी से निकलने वाले राख जो की पावर प्लांट के लिए बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या को हल करने के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा अनुबंध कर विभिन्न क्षेत्रों में ओपन कास्ट माइंस द्वारा हुए गड्ढे को फ्लाई ऐश के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया जिसमें जमुना कोतमा क्षेत्र के पूर्व में संचालित जमुना ओपन कास्ट माइंस को भरने के लिए मोजर बेयर पावर प्लांट द्वारा एचआरसी कंपनी को अनुबंध देकर परिवहन नियम के अनुसार जैतहरी से परिवहन कर हरद खुली खदान को भरने का काम दिया गया।
*लापरवाही के चलते रेलवे किनारे हुआ लबालब*
रेलवे ट्रैक के नीचे से अंडर ब्रिज के किनारे बहुत बड़ा नाला था जिसका पानी जमुना खुली खदान में ढाल की तरफ गिरता था किंतु कैलरी प्रबंधन को अपने झांसे में लेकर एचआरसी कंपनी द्वारा नाला को पाट दिया गया जिसके चलते रेलवे ट्रैक के किनारे पानी विगत 5 दिनों से भरा हुआ है जिसके चलते रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान हो सकता है और रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा साइड पहुंचकर एचआरसी कंपनी एवं कलारी प्रबंधन को फटकार लगाकर पानी निकासी करने का आदेश दिया गया।
*जान जोखिम में डाल पहुंचते हैं गांव के बाहर*
मोजर बेयर पावर प्लांट के डंपरों के कारण हरद ग्राम पंचायत पहुंचने वाली सभी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते ग्राम वासियों को अपने गांव से बाहर निकालने के लिए जान जोखिम में डालकर निकालना पड़ता है कई बार तो बड़ी दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ा।