मारपीट एवं लूट का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले के मानपुर पुलिस द्वारा लूट के प्रकरण मे करीब 02 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को भगवान सिंह निवासी जनकपुर जिला कोरिया के सांथ गाली-गलौच, मारपीट तथा 3 लाख रूपये लूटने के मामले मे धारा 294, 323, 327, 506, 34, 392 तथा 120 इ का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस वारदात के 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि नरेंद्र प्रसाद पटेल गत दो मांह से फरार था। जिससे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, सउनि शैलेंद्र सिंह, आनंद केदार, चालक रामसेवक पटेल, प्रआर मिथलेश पटेल, आकाश दास, आरक्षक राजेंद्र साहू एवं साइबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।