मुदारिया घुनघुटी के बीच रेल ट्रैक पर लैंड सलाइड होने से कुछ ट्रेनों के पहिए थम गए

 मुदारिया घुनघुटी के बीच रेल ट्रैक पर लैंड सलाइड होने से कुछ ट्रेनों के पहिए थम गए


शहडोल 

कटनी रेल खंड मे मुदारिया घुनघुटी के बीच रेल ट्रैक पर लैंड सलाइड होने से कुछ ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। जानकारी लगने के बाद सुधार कार्य रेल अमला द्वारा तूफ़ानी रफ़्तार से मतम्मत कार्य किया जा रहा है। इस संबंध मे रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि हुईं तेज बारिश के कारण घुनघुटी मुदारिया किलो मीटर 932 मे अचानक पहाड़ से पत्थर व मिट्टी का मलबा कटकर ट्रैक पर आ गया। जिस कारण उक्त रेल खंड मे आज सुबह से ट्रेनों की आवाजही रुक गयीं। सुबह चिरमिरी से चलकर कटनी की ओर जाने वाली शटल को शहडोल मे हीं रोकना पड़ा, वहीं बिलासपुर कटनी मेमो ट्रेन को भी शहडोल मे हीं खड़ा कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर इंदौर से चालकर बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एकस्प्रेस को चंदिया मे रोकना पड़ा। जिस कारण इन ट्रेनों में सवार यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा हैं।

रेल ट्रैक की सफाई व सुधार के बाद इन ट्रेनों को रवाना करने की बात रेल प्रबंधन कह रहा है। रेल अमला तेजी के साथ ट्रैक मे सफाई व सुधार कार्य मे लगा हुआ हैं ताकि उक्त ट्रैक मे आवाजाही सुचारु रूप से हो सके। दोपहर होते होते अप लाइन से मलबा हटा लिए जाने की जानकारी रेल सूत्रों से मिल रही हैं। जिसके बाद द रेल ट्रैक मे जहाँ तहां रोकी गयीं ट्रेनों को आगे रवाना किया जा रहा है। इसके अलावा बारिश के कारण शहडोल रेलवे स्टेशन मे भी रेल ट्रैक मे पानी भर गया। रेल की पटरिया पानी मे पूरी डूब गयीं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget