समाचार 01 फ़ोटो 01
एसडीओ पर कार्यवाही न होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से हुई शिकायत
*नियम विरुद्ध पदस्थापना व भ्रष्टाचार के मामले पर पूर्व में कलेक्टर से हुई थी शिकायत*
अनूपपुर
जिले के पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आए दिन एक न एक भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर जनपद और जिले तक के कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ होती ही रहती है,वैसे अगर देखा जाए तो ज्यादातर शिकायतें उस क्षेत्र की आम जनता की ही होती है,लेकिन धीरे धीरे जिले में भ्रष्टाचार अब इस कदर हावी हो चुका है कि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भी अब इन कर्मचारी और अधिकारियों से त्रस्त होकर इनके खिलाफ शिकायत करने को इतने मजबूर हो चुके है कि अब उनकी शिकायतो पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी प्रतिक्रिया ही नहीं दे रहे है जिससे अब मजबूर होकर अब उन्हें विभाग के मंत्रियों से समक्ष शिकायत करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है।उक्त मामले में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आमीन अहमद निवासी जमुना कॉलरी द्वारा जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत पदस्थ एसडीओ रमेश पाण्डेय के द्वारा क्षेत्र में टीएस के नाम पर अवैध रूप से पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर दबाव बनाकर पैसों की मांग किए जाने की लिखित शिकायत कार्यालय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के समक्ष की है साथ ही अपने शिकायत में यह भी बताया है कि रमेश पांडे के पास आरईएस के एई. के तीन विकासखंडों के साथ साथ जनपद पंचायत अनूपपुर में भी एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार है, जो कि नियम विरुद्ध है।इससे पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमीन अहमद द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष भी किया गया था,जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को लिखित शिकायत के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुए जल्द संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
ठेकेदार ने की गाली गलौच, जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने थाना में की शिकायत
अनूपपुर
ग्राम लतार के थाना भालूमाडा के निवासी अमित कुमार तिवारी ने ठेकेदार नाथदाउ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित कुमार तिवारी पिता स्व. काशी प्रसाद तिवारी ने एक शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने घर के निर्माण का ठेका नाथदाउ पिता चैतू कोल को 45 हजार रुपये में दिया था। लेकिन, ठेकेदार द्वारा न केवल काम अधूरा छोड़ दिया गया बल्कि उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी गई। अमित कुमार तिवारी के अनुसार, उन्होंने ठेकेदार नाथदाउ को कुल 45 हजाररुपये में अपने घर के निर्माण का ठेका दिया था, जिसमें से 40 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। लेकिन, ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया और जब तिवारी ने उससे काम पूरा करने की मांग की, तो उसने न केवल मना किया बल्कि गाली-गलौज करने लगा और ठेकेदार नाथदाउ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि उन्होंने अधिक दबाव बनाया तो वह उन पर आदिवासी एक्ट का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देगा। इस धमकी से अमित व उनके परिवार के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
ठेकेदार ने उनके कार्यालय में घुसकर उनके रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया। मामले की शिकायत पुलिस थाना भालूमाडा में दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि निष्पक्ष जांच करके ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत के बाद पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मोतिउर रहमान पुलिस अधीक्षक होगें
अनूपपुर
मप्र में एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की देर रात को 26 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं। इस स्थानांतरण में अनूपपुर जिले से दो आईएएस कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर स्थानांतरित हुए हैं। वही आईपीएस की सूची में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर का भी स्थानांतर हो गया है।स्थानांतरण में अनूपपुर के नये कलेक्टर अनूपपुर जिला पंचायत में पूर्व जिला पंचायत के सीईओ हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को को भोपाल में प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम सहित अन्य की जिम्मेदारी दी गई है। अपर कलेक्टर अमन वैष्णवों को अब नगर निगम ग्वालियर का आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक जितेन सिंह पवॉर को भोपाल भेज दिया गया है। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी अब बालाघाट सेनानी होमगार्ड में रहे मोतिउर रहमान कुछ जिम्मेदारी सौंप गई है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
जिला मुख्यालय अनूपपुर में मिनी मैराथन का हुआ आयोजन
अनूपपुर
हर घर तिरंगा अभियान- 2024 के तहत जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर द्वारा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशन तथा संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर से कोतवाली थाना अनूपपुर चौक तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चे, समाजसेवी, खिलाड़ी एवं अधिकारीयो- कर्मचारियो ने मिनी मैराथन मे भागीदारी निभाई। इस अवसर पर सयुंक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत की आन बान शान है तिरंगा हम सभी अपने घर पर शान से फहराएं, मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर अनूपपुर से प्रारंभ होकर जिला पंचायत होते हुए सामतपुर तिराहा, बस स्टैंड होकर, कोतवाली थाना अनूपपुर चौराहे पर समाप्त हुई। तिरंगा मैराथन यात्रा में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सरिता नायक, नगर निरीक्षक कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन, यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक डी एन मिश्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी, नागरिक, खिलाड़ी तथा शासकीय सेवकों, पीटीआई, खेल और युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक जैतहरी दिनेश सिंह चंदेल, क्रीड़ा प्रभारी खलील कुरैशी, रामचंद्र यादव सहभागी रहे। रैली के समापन अवसर पर शहीद स्वर्गीय सोमनाथ राठौर की धर्मपत्नी संतोषी राठौर को सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
एकलव्य स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई तिरंगा ध्वज कि मानव श्रृंखला
अनूपपुर
हर घर तिरंगा अभियान 2024 के तहत जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर प्रांगण में तिरंगा ध्वज की मानव श्रृंखला बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया गया छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से झंडा ऊंचा रहे हमारा का संकल्प व्यक्त किया गया छात्र-छात्राओं ने कहा कि तिरंगा आन, बान और शान है। एकलव्य विद्यालय अनूपपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की मानव श्रृंखला बनाकर किए गए प्रदर्शन की तस्वीर ड्रोन कैमरे से ली गई। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत के तहत तिरंगा प्रतिज्ञा ली गई छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम गढ़हीदादर चचानडीह में अपने आश्रम में बीते कई वर्षों से रह रहे भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा की अज्ञात लोगों के द्वारा चेहरे को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है। यह हत्या में की गई है ! उनके साथ रहने वाले उनके सेवक जब शाम 4:00 बजे पहुंचे तो बाबा मृत अवस्था मे पड़े हुये थे। बाबा के सेवक पास मोबाइल का साधन न होने के कारण थाने तक सूचना नहीं पहुंच पाए। हत्यारे ने बाबा को मारकर उन्हीं के बिस्तर पर लिटाकर चद्दर से ढक दिए थे। ताकि आने जाने वाले को वालों को लगे की बाबा सोए हुए हैं। जब तीन दिन बाद पुलिस को सूचना मिली और सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पर मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा कर विवेचना कर दी है। इस घटना से संत समाज में भारी आक्रोश है। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
दिन दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन, उफनती नदी से रेत निकालकर ट्रैक्टर में लोड करते मजदूर
*मिलीभगत से बरसात में हो रहा रेत का अवैध कारोबार*
शहडोल
जिले में दो सरकारी मुलाजिमों की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने रेत माफियाओं पर कई बड़ी कार्रवाई की, लेकिन माफिया रेत की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिनदहाडे़ बरसात में उफनती नदी से रेत चोरी करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर में रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो जिले के जयसिंहनगर का बताया गया है। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा कि नदी अपने उफान पर है और रेत माफियओं के द्वारा मजदूरों से नदी से रेत निकलकर ट्रैक्टर पर लोड कर परिवहन की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हलफर नदी जो जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में आती है, वहां से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों से रेत निकालकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और खनिज विभाग की मिली भगत से यह पूरा काला कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अवैध उत्खनन की जानकारी दी जाती है ,लेकिन वह कोई कारवाई नहीं करती। अवैध उत्खनन कर परिवहन का यह कार्य दिनदहाड़े चल रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बता दें कि बीते महीने जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने गए पटवारी और एएसआई की माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने माफियाओं पर कारवाई की थी, लेकिन एक बार फिर अवैध खनन दिनदहाड़े चल रहा है। थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया की नदी में दो थानों की सीमा लगती है। जिसमें जयसिंहनगर और गोहपारू थाना क्षेत्र आता है। हमारे क्षेत्र में जब-जब हमें शिकायत मिलती है, हम कार्रवाई करते हैं। कई बार अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को जब्त कर मामला दर्ज किया है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
मजदूर से भरी ट्रैक्टर पलटी, 1 की हुई मौत, 3 गंभीर सहित 9 घायल
शहडोल
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में पलसऊ-रतहर रोड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर में सवार एक मजदूर कि मौके पर मौत 3 गंभीर सहित कुल 9 मजदूर घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। ट्रैक्टर में चालक समेत 10 मजदूर थे सवार, धान की रोपाई के लिए ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर जाते वक्त अनियंत्रित होकर मजदूर से भरी ट्राली पलटी, घटना के बाद चालक मौके से हुआ फरार हो गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
लापरवाही बरतने पर सचिव को जिला सीईओ ने किया निलंबित
शहडोल
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर छोटलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया जनपद पंचायत जयसिंहनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि मे छोटलाल सिंह मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जयसिंहनगर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में छोटेलाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगीं। जारी आदेश में कहा गया है कि अति वर्षा होने के कारण नदी एवं नालो मे पानी का बहाव अधिक होने के कारण संदीप पटेल की ओदारी नदी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई जिसकी जांच हेतु जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत पहड़िया में भ्रमण किया गया जिसमें पूर्व सूचना होने के उपरान्त भी छोटेलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया मौका स्थल में अनुपस्थित रहे और दूरभाष पर सम्पर्क किये जाने पर मोबाइल बन्द पाया गया। आपात कालीन सेवा में छोटेलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहडिया द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर द्वारा प्रेषित किया गया है।
समाचार 10 फ़ोटो 10।
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत कार्यक्रम आयोजित
विधायक विधानसभा क्षेत्र जैतपुर श्री जयसिंह मरावी की उपस्थिति में आज बुढ़ार विकासखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के सभागार में मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संदेश वाचन विधायक जय सिंह मरावी जी द्वारा किया गया एवं मध्य प्रदेश के 313 विकास खण्डों में बैचलर ऑफ सोशल वर्क,एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क, सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास पाठ्यक्रम कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के लक्ष्य की युगांतकारी अभिव्यक्ति है इस हेतु पाठ्यक्रम को अति आवश्यक माना गया। कार्यक्रम के दौरान एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं कॉलेज परिसर में एक पेंड मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा अनुभव कथन साझा किया गया एवं नवीन छात्रों को पुस्तक भी वितरित की गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बुढार सीईओ मुद्रिका सिंह पटेल, प्राचार्य संगीता मसी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडेय , सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी,डॉ राधेश्याम नापित सहायक प्राध्यापक कृष्ण गुप्ता, मोहन उपाध्याय, दीप्ति पाण्डेय, चन्द्रशेखर वर्मा, सुरेश मिश्रा, आशीष नामदेव, पूर्णिमा मुखर्जी, कैलास पाण्डेय, आनंद यादव, रोहणी वर्मन, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
समाचार 11 फ़ोटो 11
मारपीट एवं लूट का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले के मानपुर पुलिस द्वारा लूट के प्रकरण मे करीब 02 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को भगवान सिंह निवासी जनकपुर जिला कोरिया के सांथ गाली-गलौच, मारपीट तथा 3 लाख रूपये लूटने के मामले मे धारा 294, 323, 327, 506, 34, 392 तथा 120 इ का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस वारदात के 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि नरेंद्र प्रसाद पटेल गत दो मांह से फरार था। जिससे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, सउनि शैलेंद्र सिंह, आनंद केदार, चालक रामसेवक पटेल, प्रआर मिथलेश पटेल, आकाश दास, आरक्षक राजेंद्र साहू एवं साइबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।