पिता ने पुत्र के साथ मिलकर युवक को कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से कर दी थी हत्या

पिता ने पुत्र के साथ मिलकर युवक को कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से कर दी थी हत्या

*रुपये को लेकर हुआ था विवाद, शव पर पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दी थी लाश*


उमरिया

पिता ने अपने ही सगे पुत्र के साथ लापता युवक राहुल रजक को बड़ी बेरहमी से मार कर लाश को पत्थर से बांधकर कुंये में फेंका था। इस बात की जानकारी कंट्रोल रूप में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने दी है। इस दौरान, एड एसपी पीएस महोबिया, पाली एसडीओपी बोहित, नोरोज़ाबाद थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है। दरअसल पिछले माह 21 जुलाई से राहुल पिता बंशी लाल रजक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कच्छरवार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रहा है। दो दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत हुई, जिसके बाद से ही कोतवाली पुलिस लापता युवक के पतासाजी का प्रयास कर रही थी, परन्तु सफलता नही मिली। युवक के लापता होने के 11 वे दिन खबर लगी कि करकेली में मौजूद बन्ना नाला के करीब गहरे कुंये में कोई इंसानी शव तैर रहा है, जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आई और घटना स्थल पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव की बरामदगी की। कपड़े, जूते आदि देखकर परिजनों ने शव शिनाख्ती की

पुलिस की माने तो इस सनसनीखेज वारदात में करकेली निवासी संतोष गुप्ता एवम उसके नाबालिक पुत्र का हाथ है, इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड की वजह पैसे की लेनदेन में विवाद बताया है। दरअसल इस मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि मृतक राहुल रजक का पैसे का कुछ लेनदेन था, पैसे को लेनदेन को लेकर राहुल ने लापता होने के दिन नाबालिक पुत्र को फोन किया और घटना स्थल पर आने की बात कही, कुछ देर में राहुल घटना स्थल पहुंच गया, जहाँ पहले से ही आरोपी नाबालिक मौजूद था। वही दोनों ने शराब पी, इसी बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद नाबालिक और मृतक में झूमा झटकी हुई जिससे मृतक के सर पर चोट लगी। जिसके बाद मृतक घटना स्थल पर बेहोश हो गया। घटना को देख नाबालिक घबरा गया, और दौड़ते हुए घटना स्थल के करीब मौजुद अपने घर पहुंचा, जहाँ पिता सन्तोष गुप्ता से पूरी बात बताई, जिसके बाद मौके पर आरोपी बाप पहुंचा और कुल्हाड़ी के दूसरी तरफ से तब तक मारा, जब तक वो खत्म नही हुआ। बाद में रस्सी और कम्बल की मदद से शव को भारी पत्थर से बांधकर कुंये में फेंक दिया

इस मामले में पुलिस ने कुल्हाड़ी को घर से बरामदगी की है। इसके अलावा मृतक की दोपहिया वाहन घटना स्थल के करीब बन्ना नाला में मौजूद टपकना घाट से बरामद किया है। इस पूरे मामले में घटना के खुलासे के बाद मृतक परिजन पुलिस कार्यवाही से आश्वस्त है, हालांकि इस घटना से पीड़ित परिजन शोक संतप्त है। मृतक के शव की हालत देख प्राथमिक दृष्टया ये कयास लगाए जा रहे है कि मृतक की हत्या उसी दिन हो गई थी, जिस दिन वो लापता हुआ था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget