लगातार बारिश से भरभराकर गिरी दीवार, एक मासूम की हुई मौत, दो बच्चे हुए घायल
*आंगन में खेलेते हुए हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी*
शहडोल
जिले के अंतिम छोर पर सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई घटना में 5 वर्ष के बालक की मौत हो गई, वहीं उसके साथ आंगन में खेल रहे एक बच्ची और एक अन्य बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी सीधी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपराट के पटेरिया टोला में रहने वाले घासी परिवार के यहां रक्षाबंधन और उसके बाद कजलिया तथा आगामी दिनों में पढ़ने वाले हरछठ के पर्व को लेकर तैयारियां चल रही थी, परिवार की बच्चियों अपने मायके से यहां आई हुई थी और छत्तीसगढ़ के जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जैती से परिवार की एक बच्ची अपने बच्चों के साथ रक्षाबंधन के समय यहां आई थी।
पटेरिया टोला में खेत में ही उक्त परिवार का मकान बना हुआ है, 5 साल का अभिषेक घासी परिवार के ही दो अन्य बच्चों साक्षी तथा अनुज के साथ खेल रहा था, इसी दौरान दीवार उनके ऊपर आ गई और दीवार की ओट में ही तीनों बच्चे दब गए, बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण दीवाल गिली और कमजोर हो चुकी थी और नीचे से भी शायद कमजोर हो गई थी, जिस कारण दीवाल अचानक भर भरा कर गिर गई और तीनों बच्चे इसकी चपेट में आ गए, जब तक घर वाले वहां पहुंचते हैं और उन्हें बाहर निकलते तब तक अभिषेक बुरी तरह घायल हो चुका था, चिकित्सकों के पास ले जाने के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दो छोटे बच्चे साक्षी और अनुज की हालत खतरे से बाहर बताई गई है, पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाने के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।