घर का ताला तोड़कर चोर गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात जप्त

घर का ताला तोड़कर चोर गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात जप्त 


अनूपपुर

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम बड़हर में रात्री में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

ग्राम बडहर निवासी जगत सिंह पिता रामसिंह उम्र 56 वर्ष निवासी बड़हर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 11 अगस्त 2024 को रात्री 10 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये थे सुबह 05 बजे उठकर देखो तो घर का सामने के कमरे का ताला टूटा था कमरे में रखे पेटी का ताला तोड़कर पुराने इस्तेमाली जेवर एक नग सोने की अध्धी, दो नग चाँदी कि छलवल, एक नग चाँदी कि चैन, एक नग चाँदी की अंगुठी व पैर की बिछाया कुल कीमती 50000 रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 381/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गयी। पुलिस द्वारा घटनास्थल से जप्त महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यों, एवं मुखबिर से प्राप्त जानकारियो के आधार पर रविकान्स द्विवेदी पिता रामकृष्ण द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कनवाही थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल निवासी सांई मंदिर परिसर जैतहरी रोड अनूपपुर, रामकिशन द्विवेदी पिता जवाहर प्रसाद द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना गोहपारू जिला शहडोल एवं कपिल साकेत पिता कमला साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी पकरिया थाना बुढार जिला शहडोल को पकड़ा जाकर वारदात का खुलासा किया गया जिसमें आरोपियो से चोरी की वारदात में प्रयुक्त टी.वी.एस. मोटर सायकल क्रमांक एम. पी. 65 जेड ए 8444 ताला तोड़ने में प्रयुक्त पेचकस, चोरी की गयी सोने चांदी के जेवरात जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान ने रात्रि में बंद घरों में चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन एवं उनकी टीम उप निरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उप निक्षक रामनारायण तिवारी , प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, प्रधान आरक्षक  रितेश सिंह को पुरस्कृत  किए जाने की घोषणा की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget